पहलगाम हमले पर देशभर में गुस्सा:लोग बोले- कश्मीर में जाति नहीं, धर्म पूछा; कैंडिल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक सिर्फ एक टूरिस्ट की मौत की पुष्टि की है। इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि घिनौने कृत्य के पीछे जो भी है उसे, बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा- उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा
PM मोदी ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घिनौने कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों से आतंकियों ने पहले नाम पूछा, इसके बाद उसके फायरिंग की और भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, असदुद्दीन ओवैसी, अक्षय कुमार, समेत कई नेता और सेलेब्रिटीज ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और दुख वयक्त किया है… राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हमले पर दुख जताया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’ आतंकी हमले के विरोध में बारामुला में केंडिल मार्च निकाला सख्त कार्रवाई की जाएगी: महाराष्ट्र CM फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, ‘हम इस हमले की निंदा करते हैं… यह बहुत गलत है। यह जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को रोकने की कोशिश है, लेकिन न तो जम्मू-कश्मीर रुकेगा और न ही भारत रुकेगा। प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है, केंद्रीय गृह मंत्री वहां पहुंच रहे हैं, बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हमें जो सूची भेजी है, जिन लोगों की मृत्यु हुई है उसमें दो नाम महाराष्ट्र के हैं और घायल लोगों में भी कुछ महाराष्ट्र के हैं, हम उनकी हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं…” उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने कहा- आतंकी हमला कायरतापूर्ण उत्तर प्रदेश पूर्व सीएम अखिलेश यादव ममता बनर्जी बोलीं- आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने X पोस्ट में लिखा- मैं जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। यह हिंसा का कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे अवश्य ही दंडित किया जाना चाहिए। हमले से पहले मृतक का वीडियो
कश्मीरी हिंदू नाम के एक X अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया। ये आतंकी हमले से पहले का वीडियो है, इसमें मंजूनाथ और पल्लवी नाम का कपल शिकारा में बोटिंग राइड कर रहा है। हमले में मंजूनाथ की हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने केंडिल मार्च निकालकर कहा- पहले हम हिंदुस्तान के बाशिंदे पहलगाम के लोगों ने केंडिल मार्च निकालकर आतंकी हमले का विरोध जताया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और कहा- पहले हम हिंदुस्तान के बाशिंदे हैं इसके बाद कश्मीरी हैं। ‘हम बुलबुले हैं इसकी, ये देश है हमारा’। अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क की घोषणा की। सेलिब्रिटी के रिएक्शन्स पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं! कुमार विश्वास ने कहा- दुनिया को, देश को जागना होगा। सोशल मीडिया X यूजर्स के रिएक्शन्स एक X यूजर ने कहा- स्थानीय लोगों की मदद के बिना इस तरह का हमला संभव नहीं है। एक X यूजर ने लिखा- एक हैं तो सैफ हैं पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 26 मौतें: आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। पूरी खबर पढ़ें…