अंडर-19 एशिया कप फाइनल, भारत का पहला विकेट गिरा:आयुष म्हात्रे आउट; बांग्लादेश ने 199 रन का टारगेट दिया

बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत को 199 रन का टारगेट दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 8 बार की विजेता टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश टीम 49.1 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 1.2 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर हैं। बांग्लादेश के लिए रिजान हसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40, फरीद हसन ने 39, जवाद अबरार ने 20 और अजीजुल हकीम 16 रन का योगदान दिया। भारत के लिए हार्दिक राज, युद्धजीत गुहा और चेतन शर्मा ने ​​2-​​​​​2 विकेट झटके। किरण चोरमले, आयुष म्हात्रे और ​​​केपी कार्तिकेय ने 1-1 विकेट लिया। समियुन बसीर रन आउट हुए।