अंडर-19 एशिया कप-भारत ने UAE को 10 विकेट से हराया:13 साल के वैभव ने 76 रन बनाए, 6 छक्के लगाए; IPL में राजस्थान से खेलेंगे

भारत ने अंडर-19 एशिया कप में UAE को 10 विकेट से हरा दिया। शारजाह के मैदान पर UAE ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम 44 ओवर में 137 रन ही बना सकी। भारत की ओर से युद्धजीत गुहा ने 3 विकेट लिए। जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने अर्धशतक लगाए। वैभव ने 46 बॉल पर 76 और आयुष ने 51 बॉल पर 67 रन बनाए। वैभव ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। UAE की तरफ से मुहम्मद रेयान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। अक्षत राय ने 26 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के कप्तान अयान अफजल खान 5 रन बनाकर आउट हुए। वैभव ने पारी में 6 सिक्स लगाए 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पहले दो मैच में फ्लॉप रहे थे। इस मैच में उन्होंने शुरुआत से ही तेज खेला। वैभव ने 46 बॉल पर नाबाद 76 रन बनाए। पारी में 6 छक्के और 3 चौके भी लगाए। उन्होंने ओपनर आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर 97 बॉल में 143 रन जोड़े। आयुष म्हात्रे ने 67 रन की पारी खेली आयुष म्हात्रे ने अपनी 67 रन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 51 बॉल का सामना किया और 131.37 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। IPL के सबसे युवा करोड़पति बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल टूर्नामेंट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट की नीलामी के दूसरे और आखिरी दिन सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपए में खरीद लिया। सूर्यवंशी के लिए बोली उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हुई थी। ——————————————- अंडर-19 एशिया कप की यह खबर भी पढ़िए… कप्तान अमान का शतक, भारत पहला मैच जीता भारतीय टीम ने 2 नवंबर को खेले गए मुकाबले में जापान को 211 रन से हराया। शारजाह में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में जापान 50 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने 116 बॉल पर नाबाद 122 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर