अंबुजा सीमेंट्स में मर्ज होगी सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट:सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले अंबुजा के 12 शेयर मिलेंगे

अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स ने आज (17 दिसंबर) अपनी सब्सिडियरी कंपनियों सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज को खुद में मर्ज करने की घोषणा की है। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 12 शेयर मिलेंगे। पिछले साल कंपनी करीब 5,185 करोड़ रुपए में सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था। दरअसल, अंबुजा सीमेंट्स इस वित्त वर्ष के अंत तक अपनी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 100 MTPA से ज्यादा करना चाहती है। हाल ही में अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 46.8% हिस्सेदारी अधिग्रहण करने की घोषणा की है। मर्जर का उद्देश्य कंपनी को अधिक प्रतिस्पर्धी और कुशल बनाना अडानी ग्रुप के सीमेंट बिजनेस CEO अजय कपूर ने कहा- इस मर्जर का उद्देश्य कंपनी को अधिक प्रतिस्पर्धी और कुशल बनाना है, जिससे हमारे शेयर होल्डर्स की वैल्यू बढ़ेगी। बेहतर वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और इंटरनल फंड हमारे बिजनेस ऑपरेशन्स को सपोर्ट करेगा।