अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए यहां हॉलिडे लिस्ट देखकर निपटा लें अपने काम

अक्टूबर महीने में 15 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। अक्टूबर में 4, 11, 18 और 25 तारीख को कुल 4 रविवार हैं। इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 29 को मिलाद-ए-शेरिफ की छुट्टी रहेगी। हम आपको बता रहे हैं कि कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे। ताकि आप अपने हिसाब से अपना काम निपटा सकें।

इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद

तारीख बंद रहने का कारण
2 गांधी जयंती
4 रविवार साप्ताहिक अवकाश
10 दूसरा शनिवार
11 रविवार साप्ताहिक अवकाश
17 कटि बिहु/मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही (स्थानीय छुट्टी)
18 रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
23 दुर्गा पूजा/महासप्तमी (स्थानीय छुट्टी)
24 दुर्गा पूजा महाअष्टमी, चौथा शनिवार
25 रविवार साप्ताहिक अवकाश
26 दुर्गा पूजा (विजयादशमी)/ अभिगमन दिवस (स्थानीय छुट्टी)
27 दुर्गा पूजा (स्थानीय छुट्टी)
28 दुर्गा पूजा (स्थानीय छुट्टी)
29 मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद),(स्थानीय छुट्टी)
30 बारावफात (ईद-ए-मिलाद)
31 महर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती/कुमार पूर्णिमा (स्थानीय छुट्टी)

नोट: 15 दिन की छुट्टियों में स्थानीय अवकाशों को भी शामिल किया गया है, यानी ये छुट्टियां अलग-अलग राज्य में होंगी। इसके अलावा रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी इस लिस्ट में शामिल है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


10 को दूसरा और 24 को चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे