जिले में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रविवार कहीं 8 घंटे तो कहीं 11 घंटे तक बिजली ठप रही। कुछ इलाकों में पूरी रात सिर्फ दो-तीन घंटे ही बिजली आई। इस समस्या से जूझ रहे बल्लभगढ़ भाटिया कॉलोनी के लोगों ने बिजली निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया है। इसी तरह सेक्टर-21डी एक फेस में बिजली न आने से रातभर लोग करवटें बदलते रहे। इनका कहना है कि हर वर्ष बिजली निगम गर्मी में बेहतर बिजली आपूर्ति के दावे करता है, लेकिन गर्मी में उसके दावे फेल हो जाते हैं। उधर निगम अधिकारियों ने बिजली कटौती की वजह बारिश से लाइनों पर पेड़ गिरना बताया है। बिजली न होने से घरों में पेयजल सप्लाई भी पऱ्भावित रही।
11 घंटे बिजली नहीं आई
रविवार अलसुबह तीन बजे बारिश हुई। इससे एक ओर जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं संडे को दिनभर उमस और बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशान बल्लभगढ़ स्थित भाटिया कॉलोनी और सेक्टर -21डी के लोगों को हुई। भाटिया कॉलोनी में सुबह चार बजे बिजली चली गई। यहां की रहवासी पुष्पांजलि के अनुसार काफी देर तक सप्लाई बहाल होने का इंतजार किया। इसके बाद जब बिजली नहीं आई तो निगम के शिकायत केंद्र नंबर पर फोन किया, मगर बिजली कब तक आएगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। इस दौरान घरों में लगे इनवर्टरों ने भी जवाब दे दिया। बिजली न होने से सप्लाई का पानी भी नहीं भर पाए। ऐसे में टैकरों से पानी खरीदकर काम चलाना पड़ा।
आठ घंटे ठप रही बिजली
सेक्टर-21डी निवासी कल्पना सिंह ने बताया कि रविवार अल सुबह तीन बजे बारिश शुरू हुई। बारिश होने से घर के पास एक ट्रांसफार्मर में जोरदार फॉल्ट हुआ, चिंगारी निकली। इसके बाद पूरे इलाके की बिजली चली गई। इसके बाद आठ घंटे लोग गर्मी से जूझते रहे। सुबह करीब 12 बजे सप्लाई बहाल हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
बारिश और आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। बल्लभगढ़ में तिगांव रोड पर लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई बंद रही। इसी तरह सेक्टर-21डी में ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से बिजली सप्लाई पऱ्भावित रही। इसकी सूचना मिलते ही दोनों जगह कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। इसके बाद सप्लाई बहाल कर दी गई।
– नरेश कक्कड़, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम