अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 37.5 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 29 मार्च को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है। अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि लेटेस्ट डेवलपमेंट के बाद कंपनी की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़कर 13,737.8 मेगावाट हो गई है। एक दिन पहले AGEL ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग ट्वेल्व लिमिटेड के जरिए राजस्थान में 400 मेगावाट का एक सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल किया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने कंपनी को यह प्रोजेक्ट दिया उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कंपनी को यह प्रोजेक्ट दिया है। कंपनी इस प्रोजेक्ट से राज्य को 2.57 रुपए प्रति किलोवाट-घंटे (kWh) की दर से 25 सालों तक बिजली की सप्लाई करेगी। अडाणी ग्रीन एनर्जी का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 85% बढ़ा अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 85% बढ़कर 474 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में ये 256 करोड़ रुपए रहा था। बिजली बिक्री से रेवेन्यू बढ़कर 1,993 करोड़ रुपए हो गया हायर पावर सप्लाई रेवेन्यू की वजह से कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ा है। बिजली बिक्री से रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 1,765 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,993 करोड़ रुपए हो गया। ऑपरेशनल कैपेसिटी 37% बढ़कर 11,609 मेगावाट हुई कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी साल-दर-साल 37% बढ़कर 11,609 मेगावाट हो गई, जिसमें 3,131 मेगावाट के नए पावर प्लांट्स शामिल हैं। AGEL ने कैलेंडर ईयर 2024 में भारत के यूटिलिटी-स्केल सोलर इंस्टॉलेशन में 15% और विंड कैपेसिटी एडिशन में 12% का योगदान दिया। एक महीने में कंपनी के शेयर ने 22.42% का रिटर्न दिया अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर शुक्रवार को 1.24% की गिरावट के साथ 948 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 22.42% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले छह महीने में शेयर 50% और बीते एक साल में 49% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपए है। ये खबर भी पढ़ें… अडाणी की सब्सिडियरी को 400 मेगावाट सोलर प्लांट का ऑर्डर: राजस्थान में प्लांट बनेगा, उत्तर प्रदेश को 25 साल तक पावर सप्लाई करेगी अडाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग ट्वेल्व लिमिटेड को उत्तर प्रदेश में सोलर पावर सप्लाई का प्रोजेक्ट मिला है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) ने कंपनी को 400 मेगावाट के सोलर प्लांट का ऑर्डर दिया है। पूरी खबर पढ़ें…