कानपुर के बिकरुगांव में8 पुलिसवालोंकी हत्या के मामलेमें 3 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है। गैंगस्टर विकास दुबे और उसकी गैंग से मुठभेड़ मेंजान गंवाने वाले बिल्हौरडीएसपी देवेंद्र मिश्रा का एक लेटर सामने आयाहै, जो करीब तीन माह पहलेकानपुर के तब के एसएसपी अनंत देव को लिखा गया था।
इस चिट्ठी में मिश्रा नेचौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बीच मिलीभगत की आशंका जताईथी। डीएसपी ने यह भी चेताया था किअगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ी घटना हो सकती है।
आईजी ने एसएसपी दफ्तर से सभी लेटर मंगवाए
कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने एसएसपी दफ्तर से सभी लेटर तलब किए हैं। कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया- सीओ की ओर सेएसएसपी को जो लेटर लिखने की बात सामने आ रही है, वह एसएसपी से लेकर सीओ कार्यालय में नहीं मिल रहा है। उसकी न तो कोई डिस्पैच होने की तारीख है औरन ही रिसीविंग की।
विकास को बचा रहा था विनय तिवारी
जो लेटर सामने आया है, वह डीएसपी मिश्रा ने 14 मार्च 2020 को लिखा था। इसमें लिखा था-विकास दुबे के खिलाफ लूट, हत्या और अन्य संगीन अपराधोंके150 केस दर्ज हैं। उसकेखिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। थाना प्रभारीचौबेपुर विनय तिवारीगैंगस्टर विकास दुबे की ढाल बने हुए हैं। तिवारीबचाव में कुछ भी करने को तैयार हैं।
विकास के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चौबेपुर थाना प्रभारीको निर्देश दिया गया था। लोगोंमें विकास के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है। इस मामले मेंथाना प्रभारीने कोई कार्रवाई नहीं की। विकास के प्रति एसओ का रवैया सहानुभूति भरा है।डीएसपीनेथाना प्रभारीपर कार्रवाई की भी मांग की थी। उन्होंनेएसएसपी को फोनपर भी शिकायत की थी,लेकिन कहा जा रहा है कि एसएसपी ने कार्रवाई के लिए कोई निर्देश नहीं दिए थे।
थाना प्रभारीविनय तिवारी सस्पेंड हो चुका
बीती 2 जुलाई की रात जब पुलिस पर हमला हुआ, तब चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी पीछे हटगए थे। उन पर ही दबिश से पहले विकास को सूचना देने का आरोप है। एसटीएफ ने पूछताछ भी की थी। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।सोमवार को दो एसआई और कांस्टेबल को भी ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है।
बेटी ने कहा- पिता के बलिदान को बेकार नहीं जाने दूंगी
आम आदमीपार्टी के राज्यसभा सांसदसंजय सिंह ने सोमवार डीएसपी देवेंद्र मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंनेपूरे घटनाक्रम को साजिश बताया औरदेवेंद्र मिश्रा का लेटर भी ट्वीट किया।
डीएसपी देवेंद्र की बेटी वैष्णवी मिश्रा ने कहा किमैं अपने पिता के बलिदान को बेकार नहीं जाने दूंगी। मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब मैं भी एक पुलिस अधिकारी बनूंगी और अपने पिता की तरह देश की सेवा करूंगी।
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से पूर्व एसएसपी की शिकायत की
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को डीजीपी एचसीअवस्थी से कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने डीजीपी को लिखे लेटर में डीएसपी देवेंद्र मिश्रा का लेटर भी लगाया है। उन्होंने लिखा की डीएसपी की शिकायत के बाद एसएसपी ने कोई एक्शन नहीं लिया, यह लापरवाही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें