हाल में नियमित हुई अनाधिकृत काॅलोनियों में विकास कार्याें के लिए एनओसी जारी करने की मांग को लेकर दक्षिणी दिल्ली की महापौर अनामिका ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को को पत्र लिखा है। अनाधिकृत काॅलोनियों में विकास कार्य कराने के लिए दिल्ली सरकार से एनओसी की आवश्यकता होती है।
महापौर ने पत्र लिखकर दिल्ली सरकार से यह मांग की कि अनाधिकृत काॅलोनियों में विकास कार्य के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी करे, ताकि वे जल्द ही इसकी अनुमति निगम पार्षदों को दे सकें। उन्होंने कहा कि एनओसी लेने के बाद ही पार्षद अपने क्षेत्र में निगम द्वारा प्राप्त फंड से विकास कार्यों और योजनाओं को पूरा कर सकते है। अनामिका ने अनाधिकृत काॅलोनियों में निगम पार्षद के फंड से विकास कार्य न होने से दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। महापौर ने बताया कि तीनों निगमों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है।