लम्बे समय से बीमार चल रहे सूरमा भोपाली यानी जगदीप नहीं रहे। बुधवार रात 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। सूरमा भोपाली के निधन की खबर जैसे ही वायरल हुई, फैन्स के साथ-साथ बाॅलीवुड के दिग्गज कलाकाराें ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। जगदीप को9 जुलाई को मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के सीएम ने किया याद
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सूरमा भोपाली के अंदाज में ही उन्हें ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी। शिवराज सिंह ने लिखा-
2012 में आई थी आखिरी फिल्म
लगभग 70 साल के फिल्मी कॅरियर में जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। पहली फिल्म 1951 में आई अफसाना थी, जिसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे। वहीं जगदीप को आखिरी बार 2012 में आई फिल्म गली गली में चोर है में पुलिस कॉन्स्टेबल के रोल में नजर आए थे।
जगदीप साहब कोबॉलीवुड सेलेब्स की श्रद्धांजलि
##
##
##
####
##
##
##