एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद अनुराग ने अपनी प्रतिक्रिया में उन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है, साथ ही कहा है कि ये तो बस शुरुआत है, अभी तो कई और भी हमले होने हैं।
अनुराग ने शनिवार देर रात कई ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’
आगे उन्होंने लिखा, ‘बाकी मुझपे आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं।’
ऐसा व्यवहार ना करता हूं ना ही बर्दाश्त करता हूं
अनुराग ने बताया, ‘चाहे मेरी पहली पत्नी हो या दूसरी पत्नी हो या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस अकेले में या जनता के बीच मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं।
अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी मांगी
आगे उन्होंने लिखा ‘बाकी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी।’
अभी तो बहुत से आक्रमण होने वाले हैं
इस मुद्दे को लेकर किए आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतेजार है।’
##
पायल ने पीएमओ से लगाई थी गुहार
इससे पहले शनिवार शाम को पायल ने अपना इंटरव्यू ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘अनुराग कश्यप ने खुद को बहुत बुरी तरह मुझ पर फोर्स किया था, बिल्कुल बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपे हुए राक्षस को दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें’।
##
कौन है पायल घोष
पायल घोष बांग्ला मूल की एक्ट्रेस हैं और ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। बॉलीवुड में पायल ने ऋषि कपूर और परेश रावल अभिनीत 2017 की कॉमेडी फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस फिलहाल हिंदी फिल्म ‘कोई जाने ना’ का हिस्सा हैं। फिल्मों के अलावा पायल स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस शो में साल 2016 में राधिका का किरदार निभाया था।
##