रायबरेली (उ. प्र.)
अंतर्राष्ट्रीय कवि महाकुंम्भ कार्यक्रम 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक शुरुआत होने जा रहीं है, यह कवि महाकुंम्भ कार्यक्रम “वरदान रिसोर्ट एवं उत्सव लॉन सह अंजलि लाइट एवं टेंट हाउस, निकट इंडियन आयल पेट्रोल पम्प, हरदासपुर, रायबरेली ” मे होगा। रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच के संस्थापक डॉ शिवनाथ सिंह “शिव” रायबरेली, मुख्य संरक्षक एवं प्रशाशक डॉ सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इंद्र बहादुर सिंह ” इन्द्रेश भदौरिया” ‘अवधी सम्राट ‘ रायबरेली, डॉ शिवकुमार सिंह ‘शिव’ दुसौती- रायबरेली, केंद्रीय संगठन मन्त्री डॉ राम मनोहर लाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय प्रभारी, राजस्थान, डॉ आभा गुप्ता इंदौर, केंद्रीय मुख्य सचिव, सह प्रभारी राजस्थान एवं झारखंड इकाई, पूर्णिमा सुमन प्रदेश अध्यक्ष, झारखण्ड प्रदेश इकाई, डॉ संजुला सिंह मीडिया प्रभारी एवं संगठन प्रभारी उत्तर भारत, डॉ संजीदा ख़ानम ” शाहीन ” जोधपुर संगठन मंत्री पश्चिमी भारत, सुरेश बंछोर केंद्रीय पटल नियंत्रक एवं संगठन मंत्री मध्य भारत, छोटेलाल सिंह चौहान ‘अमर’, महामंत्री रायबरेली , डॉ निधि बोथरा सचिव केंद्रीय पटल, डॉ ज्ञानेंद्र पाण्डेय संरक्षक एवं प्रशाशक, डॉ श्रीपाल शर्मा, ईदरीश पुरी मुख्य साहित्यक़ सलाहकार, डॉ रामलखन वर्मा कवि एवं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी आई टी आई – रायबरेली आदि ने इस भव्य, नव्य , कवि महाकुंम्भ साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी दी।

एक ओर जहां देश एवं विदेश के कवि, कवयित्रियों, शिक्षाविदों, साहित्यकारों, लेखकों, मीडिया से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम क़ो सफल बनाने हेतु कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। वहीं पूरे प्रदेश एवं जनपद निवासियों मे यह भव्य कार्यक्रम को लेकर गजब उत्साह देखा जा रहा है। रिसोर्ट के प्रभारी नरेश श्रीवास्तव और टेंट हाउस के प्रोपराइटर दिनेश कुमार रात दिन लगकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने मे लगे हुए हैं। पूरे रायबरेली जनपद सहित क्षेत्रीय जनता में इस साहित्यक़ और सांस्कृतिक विश्वस्तरीय आयोजन को लेकर अजब गजब का उत्साह है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अमृत बिसारिया, दुबई ( UAE ) से पधार रहीं हैं।