कल की बड़ी खबर शेयर बाजार से जुड़ी रही। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सेंसेक्स 2975 अंक (3.74%) चढ़कर 82,430 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹3,340 घटकर ₹93,076 पर आ गया है। चांदी का भाव ₹1,631 गिरकर ₹94,095 हो गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. भारत-पाक सीजफायर के बाद 2975 अंक चढ़ा सेंसेक्स: ये साल की सबसे बड़ी तेजी, 82,430 के स्तर पर पहुंचा; निफ्टी 4% चढ़ा भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार, 12 मई को सेंसेक्स 2975 अंक (3.74%) चढ़कर 82,430 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की ये साल की सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले सेंसेक्स 15 अप्रैल को 1,577 पॉइंट या 2.10% चढ़ा था। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी है। इंफोसिस के शेयर में 7.67%, HCL टेक में 5.97%, टाटा स्टील में 5.64%, जोमैटो में 5.51%, TCS 5.42 % और टेक महिंद्रा 5.36% की तेजी रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. UPI सर्विस देशभर में डाउन: गूगल पे और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने में यूजर्स को आ रही दिक्कत देशभर में सोमवार (12 मई) को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI सर्विस टेक्निकल इश्यू के चलते डाउन हो गई। इस आउटेज की वजह से यूजर्स को गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, करीब शाम 5 बजे से दिक्कत आनी शुरू हुई। वहीं, शाम 7 बजे सबसे ज्यादा 913 शिकायतें दर्ज की गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सोना ₹3,340 गिरकर ₹94,393 पर आया: चांदी ₹1,631 फिसलकर ₹94,095 किलो बिक रही, आगे और गिर सकते हैं दाम सोने-चांदी के दाम में 12 मई को बड़ी गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹3,340 घटकर ₹93,076 पर आ गया है। कल सोने की कीमत ₹96,416 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी का भाव ₹1,631 गिरकर ₹94,095 हो गया है। इससे पहले चांदी का भाव ₹95,726 प्रति किलो था। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. अमेरिका-चीन टैरिफ पर क्यों झुके: मंदी का खतरा या घर के अंदर राजनीतिक दबाव, दोनों के बीच सालाना 600 बिलियन डॉलर का व्यापार अमेरिका और चीन ने बढ़ते टैरिफ वॉर को लगभग समाप्त कर लिया है। दोनों देशों ने जेनेवा में ट्रेड डील की और 115% टैरिफ कटौती का ऐलान किया। दोनों के बीच यह समझौता फिलहाल 90 दिनों के लिए है। अमेरिका ने चीनी सामानों पर 145% और चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लगा रखा है। इस कटौती के बाद चीन पर अब 30% और अमेरिका पर 10% टैरिफ रह जाएगा। इस समझौते पर अमेरिका ने कहा कि चीन के साथ मतभेद उतने बड़े नहीं थे जितना सोचा था। लेकिन कई और कारण हैं जो इस समझौते के लिए जिम्मेदार हैं… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. PVR INOX को चौथी तिमाही में ₹125 करोड़ का घाटा: रेवेन्यू ₹1,250 करोड़ रहा; 2025 में मिशन इम्पॉसिबल, कराटे किड और कांतारा जैसी बड़ी फिल्में आएंगी मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX को 2024-25 की चौथी तिमाही में 125 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का लॉस 130 करोड़ रुपए रह था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का लॉस थोड़ा कम हुआ है। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में PVR का ऑपरेशन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 0.52% घटकर 1,250 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,256 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. पाकिस्तान का शेयर बाजार 9.5% चढ़ा:10,119 अंक ऊपर 117,293 पर बंद; भारत के साथ सीजफायर और IMF से मिला कर्ज तेजी के कारण भारत के साथ सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार, 12 मई को पाकिस्तान के शेयर बाजार का KSE-100 इंडेक्स 10,112 अंक (9.44%) चढ़कर 117,287 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग सेशन के दौरान अपर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग एक घंटे रोकनी पड़ी। हालांकि, बाद में फिर कारोबार शुरू हुआ। इससे पहले पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद 7 और 8 मई के दो दिन में इसमें 10,000 अंक (करीब 11%) से ज्यादा की गिरावट आई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…