अप्रैल में व्रत-त्योहार के 9 दिन:6 अप्रैल को रामनवमी, 12 को हनुमान जयंती और 30 तारीख को मनेगी अक्षय तृतीया

इस महीने बड़े व्रत-त्योहार के 9 दिन रहेंगे। चैत्र नवरात्रि में ही महीना शुरू हुआ है। इसके दूसरे हफ्ते में रामनवमी, महावीर जयंती और हनुमान प्राकट्य उत्सव मनेगा। हनुमान जयंती के अगले दिन से वैशाख महीना शुरू हो जाएगा। तीसरे हफ्ते में बैसाखी और मेष संक्रांति रहेगी। इसी दिन से नया सौर वर्ष शुरू होगा। आखिरी दिनों में वरुथिनी एकादशी, वैशाख अमावस्या और अक्षय तृतीया मनेगी।