सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सलियन की मौत की जांच भीचल रही है। दिशा की मौत के संबंध में सुशांत से भी पूछताछ की गई थी। लेकिन जब सुशांत ने भी आत्महत्या की तो इसके बाद कई सारी कहानियां सामने आने लगीं। जिनमें दिशा का नाम कई लोगों से जोड़ा जा रहा था। अब दिशा के परिवार ने एक नोट जारी कर कई कहानियों पर विराम लगा दिया है।
आपके साथ होता तो कैसा लगता – सलियन फैमिली
दिशा केपरिवार ने लिखा है- जो भी यह पढ़ रहा है, हो सकता है वह हमें या दिशा को जानता हो या नहीं। लेकिन हम सब में एक चीज समान है। हम सब इंसान हैं और हर चीज महसूस कर सकते हैं। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारा दर्द समझ रहे होंगे। हम जिसे प्यार करते थे हमने उसे खोया है। यह नुकसान हमारे लिए बहुत बड़ा है। उसकी मौत की इस मुश्किल घड़ी से निकलने में हमें वक्त लग रहा है।
लेकिन इस बीच जो सबसे ज्यादा दुखदायी है वह वे खबरें, अफवाहें, साजिशें और अटकलें हैं जो न सिर्फ गलत हैं बल्कि दिशा के परिवार को इस दुख से उबरने नहीं दे रही हैं।इस वक्त जब हम इस नुकसान के लिए दुखी हैं उस बीच सभी से एक निवेदन है कि कृपया फर्जी अफवाहों को न फैलाएं। सोशल मीडिया पर घूम रही खबरों में जिन लोगों का स्वार्थ छिपा है उनके इरादे कामयाब न होनें दें, क्योंकि वे किसी की मौत का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
दिशा किसी की बेटी, किसी की बहन और किसी की दोस्त थी। आपके पास भी कोई ऐसा होगा जो आपकी जिंदगी में इन सारे रिश्तों को निभा रहा होगा। उनको देखिए और फिर बताईए अगर यही सब आपके किसी प्रियजन के साथ होता है तो आप कैसा महसूस करेंगे। सहानुभूति वह मूल गुण है जो हमें मानव बनाता है। तो पहले इंसान बनें। कृपया उसी आत्मा को शांति मिलने दें। – सलियन परिवार और दोस्त।
दिशा की मौत के 6 दिन बाद सुशांत का निधन
भारती सिंह, वरुण शर्मा और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर रहीं दिशा ने 8 जून को अपने घर की खिड़की से कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने सुशांत को भी दिशा की मौत के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद 14 जून को सुशांत ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। दिशा के परिवार स्टेटमेंट तब आया है जब सोशल मीडिया पर उनके साथ सूरज पंचोली का नाम जोड़ा गया। अफवाहें थीं कि दिशा और सूरज रिलेशनशिप में थे। जबकि सूरज ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वे दिशा को जानते तक नहीं थे।