अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में आतंकी, यात्रा शुरू होने से 4 दिन पहले कुलगाम में जैश के 3 आतंकी मारे गए

भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इनपुट मिले हैं कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि,सेना का कहना है कि बिना किसी रुकावट के साल भर में होने वाली इस तीर्थयात्रा को शांतिपूर्ण पूरा कराया जाएगा।

9 राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर कमांडर, ब्रिगेडियर वी.एस. ठाकुर ने कहा कि इनपुट से पता चला है कि आतंकवादी नेशनल हाईवे-44 पर यात्रा को निशाना बना सकते हैं। शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में तीन आतंकी मारे गए। इसमें एक पाकिस्तानी नागरिक वालिद भी था। अमरनाथ यात्रा से चार दिन पहले सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी सफलता है।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के मुताबिक, कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मारे गए। वहीं, 3 जवान घायल हुए हैं।

अमरनाथ यत्रा 15 दिन की होगी

उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि बिना किसी रुकावट के अमरनाथ यात्रा कराने को लेकर सेना पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अमरनाथ यात्रा इस साल 15 दिन तक चलेगी। यह 21 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 3 अगस्त तक चलेगी।

ये भी पढ़ें

बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन शुरू, एलजी मुर्मू ने भी पूजा की; मंजूरी मिली तो बालटाल मार्ग से रोज 500 श्रद्धालु गुफा तक जा पाएंगे

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी मारे गए। 3 जवान घायल भी हुए हैं।