अमिताभ बच्चन औरअभिषेकके कोरोना संक्रमित होने के बाद किए गए नए टेस्ट में 46 वर्षीयऐश्वर्या राय और उनकी 8 साल की बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 72 साल कीजया बच्चन की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है। दोनों के हल्के एसिम्प्टोमैटिकलक्षणों को देखते हुए उन्हें जलसा वाले घर में ही होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा, उनके बेटे अगस्त्य नंदा और बेटी नव्या नवेली नंदा की रिपोर्ट भी जया की तरह निगेटिव आई हैं और उन्हें भी होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। बच्चन परिवार के संपर्क मेंआए 54 लोगों में से30 का कोरोना टेस्ट हो चुकाहै, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। अमिताभ के चारों बंगले जलसा, प्रतीक्षा, वत्स और जनक को सील कर दिया गया है।
अमिताभ-अभिषेक की हालत स्थिर
नानावटी हॉस्पिटल की ओर से शाम 4 बजे मीडिया को बताया गया है कि भर्ती होने के19 घंटों केबाद अमिताभ और अभिषेक दोनों की हालत स्थिर हैं। दोनों आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग कमरों में हैं और दोनों के लक्षण हल्के हैं। डॉक्टर कोरोना के साथ अमिताभ की पुरानी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए ट्रीटमेंट स्ट्रेटजी बना रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने पुष्टि की
डॉटोपे ने ट्वीट करके बताया कि, ‘ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जया जी का टेस्ट निगेटिव आया है। हम बच्चन परिवार के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।’ इससे पहलेमुम्बई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने बताया था कि रैपिड टेस्ट में तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बाद किए गए कोरोनाटेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Smt.Aishwarya Rai Bacchan & Daughter Aaradhya Abhishek Bacchan have also been detected positive for Covid19. Smt. Jaya Bachhan ji is tested negative for covid19. We wish the Bacchan Family to get well soon with a speedy recovery.
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) July 12, 2020
ऐश्वर्या ने लक्षणों से इनकार किया था
बीएमसी अधिकारियों ने कहा है कि उनकी टीम ऐश्वर्या और आराध्या से समझ रही है कि उन्हें किस तरह के लक्षण हैं और क्या उन लक्षणों से कोई परेशानी है। यदि उन्हें कोई परेशानी होती है तो फिर दोनों को नानावटी में ही एडमिट किया जाएगा। हालांकि,ऐश्वर्या ने इससे पहले भीकहा था कि उन्हें कोई लक्षण नहीं है। उन्हें न तो बुखार आया है और न ही सांस लेने में तकलीफ है।
कहां से आई ये नई रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि शनिवार से पूरे परिवार के तीन बार टेस्ट हुए हैं। ये तीसरी टेस्ट रिपोर्ट एक प्राइवेट लैब की है और इसके बाद बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वास मोटे ने इस बड़े अपडेट की पुष्टि की है और कहा है कि ऐश्वर्याऔर आराध्या भी पॉजिटिवहैं। शनिवार को और रविवार कोकिए गए एंटीजन टेस्ट में जया, ऐश्चर्या और उनकी बेटी आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बादबीएमसी ने कहा था किप्रोटोकॉल के मुताबिक तीनों को 14 दिन के क्वारैंटाइन में रहना होगा। ये पीरियड पूरा होने के बाद फिर से तीनों का टेस्ट किया जाएगा।
रविवार शाम4 बजे तक के बड़ेअपडेट्स
1. बीएमसी की टीम अमिताभ के जुहू स्थित’जलसा’बंगलेपर सैनिटाइजेशन के लिए पहुंची। अमिताभ के इसी इलाके में स्थितप्रतीक्षा और जनक बंगले भी सैनिटाइज किए गए हैं ।
2. जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की दोबारा की गईकोविड-19 एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, एक प्राइवेट लैब में दिए गए सैम्पल में ऐश्चवर्या-आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब अमिताभ और अभिषेक की दूसरी डिटेलटेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है।
3. नानावटी केक्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी ने बताया कि अमिताभ की हालत पहले से बेहतर हैं और वेआराम से हैं। उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट्स संतुष्ट करने वाली है।
4. अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद जुहू के उस डबिंग स्टूडियो को बंद कर दिया गया है, जहां वे अपनी वेब सीरीज ”ब्रीद: इंटू द शेडो’ की डबिंग के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यहीं से अभिषेक संक्रमित हुए और उनसे परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैला।
5. नानावटी हॉस्पिटल ने कहा है कि अमिताभ-अभिषेक कारेग्युलर मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा।अभिताभ ने खुद हॉस्पिटलप्रशासन को बताया कि वे ट्विटर के जरिए अपनी सेहत की जानकारीदेते रहेंगे।
6. बीएमसी मेयर ने बताया था किअमिताभ और अभिषेक की हालत स्थिर हैऔर वे जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे। बच्चन परिवार केतीनों बंगलों में रहने वाले सभी लोगों कोकोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।
भोपाल, वाराणसी और भीलवाड़ा में अमिताभ के लिएपूजा
अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने के लिएभोपाल, मुंबई,वाराणसी और भीलवाड़ा जैसे शहरों में पूजा-अभिषेक किए जा रहे हैं और प्रार्थना की जा रही है। भोपाल अमिताभ का ससुराल है और यहांके टीटी नगर इलाके में स्थित नौ दुर्गा मंदिर में बच्चन के स्वास्थ्य के लिए रुद्राभिषेक किया जा रहा है। मंदिर के संचालक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि अमिताभदेश की शान हैं। वह हर किसी के दिल में रहते हैं। हम उनके जल्दी स्वास्थ्य होने के लिए हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
अपील: अमिताभ ने खुद पहल की
अमिताभ ने ट्वीट करखुद उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है जो बीते 10 दिनों में उनके सम्पर्क में आए थे। पहले खबर थी किजया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई,लेकिन देर रात महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे ने कहा कि जया-ऐश्वर्या औरपोती आराध्या का टेस्ट देर से हुआ,जिसकी रिपोर्ट रविवार शामको आएगी।
डर: अमिताभ को इसलिएखतराज्यादा
11 अक्टूबर1942 को जन्मेअमिताभबच्चन को बीते 38 साल से अस्थमा, लिवर और किडनी की भी समस्या है।77 साल के इस महानायककी आंख में भी धुंधलापन बढ़ रहा है जिसके बारे में उन्होंने खुद तीन महीने पहले बताया था। उन्हें अक्सर हेल्थ चेकअप के लिए नानावटी हॉस्पिटल जाना पड़ता है।पिछले साल अक्टूबर में भीअमिताभ बच्चन की तबीयतरात 2 बजे अचानक बिगड़गई थी।इसके बाद उन्हें 3 दिन के लिए भर्ती कराया गया था।
आशंका: अभिषेक के जरिए आया वायरस
बच्चन परिवार तक कोरोना कैसे पहुंचा, इस सवाल पर सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि संभवत: अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीकसाउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे।
बताया जा रहा कि वहां से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण पहले अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बादसाउंड एंड डबिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया है और वहां आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।
9 पॉइंट: ऐसा रहा शनिवार का घटनाक्रम
1.शनिवार सुबह हल्काबुखार और सांस में तकलीफआने के बाद अमिताभ का रैपिड एंटीजनकोरोना टेस्ट कराया गया। दाे घंटे बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अभिषेक का भी टेस्ट कराया गया।
2. शनिवारशाम खुद अभिषेक कार चलाकर अमिताभ को नानावटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और उन्हें एडमिट कराया गया। इसके कुछ देर बाद अभिषेक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई।
3. जब अमिताभ को हॉस्पिटललाया गया था तो उनका ऑक्सीजन लेवल करीब 90% के लेवल परथा और उन्हें हल्का बुखार भी था। इसके बाद उन्हें नानावटी केडॉ अब्दुल एस अंसारी के साथ तीन डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया।
4. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद अमिताभ और अभिषेक का एक बार फिर सेकोरोना टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम तक आएगी।
5. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे नेनानावटी हॉस्पिटल के डायरेक्टरडॉ पाटकरके हवाले से कहा कि उन्हें कोरोना वायरस का ज्यादा इंफेक्शन नहीं है, लेकिन को-मॉर्बिडमेडिकल हिस्ट्री देखते हुए सावधानी बरती जा रही है।
6. देर शाम अभिषेक ने अपने और पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की और कहा किहमबीएमसी का पूरा सहयोग करेंगे। इसके बाद बीएमसी नेजुहू स्थितबच्चन के ‘जलसा’ बंगले को सैनिटाइज करने का फैसला किया है।
7. देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होनेपरकहा कि वे महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और हॉस्पिटल के सम्पर्क में हैं।उन्होंने देर रात कहा कि, दोनोंकी हालत सामान्य है और वे जल्दी ठीक हो जाएंगे।
9.रात दो बजे नानावटी के डॉक्टर अब्दुल अंसारी ने बताया कि दोनों की हालात स्थिरहै। दोनों का ऑक्सीजन लेवल करीब 95% पर स्थिर है। दोनों को न तो ICU में रखा गया है और न ही उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है।
9. बताया जा रहा है कि बिग बी और अभिषेक दोनोंएसिम्प्टोमैटिक हो सकते हैं।अमिताभ के लक्षण गंभीर नहीं हैं, लेकिन उनकी इम्यूनिटी को ध्यान में रखकरविशेष सावधानी बरती जा रही है।
बिग बी ने खुदट्वीट किया
शनिवार शामअमिताभ बच्चनने ट्वीट करके बताया कि, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।’
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
अभिषेक ने पुष्टि का ट्वीट किया
अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।’
Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 11, 2020
डॉ अब्दुल एस अंसारी कर रहे इलाज
नानावटी सूत्रों ने बताया है कि अमिताभ अभी क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी के साथ तीन डॉक्टरों की निगरानी में है। अस्पताल ने डॉ अंसारी को अमिताभ की देखभाल के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया है। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके अन्य टेस्ट भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ का नियमित इलाज करने वालेडॉ अमोल जोशी और डॉ बर्वे की मदद भी ली जा रही है।
बिग बी ने हॉस्पिटल सेभेजा था वीडियो मैसेज
नानावटी हॉस्पिटल में अपना चेकअप कराने के दौरानअमिताभ ने वहां से मेडिकल स्टाफ के सम्मान में एक वीडियो मैसेज भेजा था। उन्होंने कहा था- ‘नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन।हाल ही मैंने ट्विटरपर गुजरात के सूरत के बिलबोर्ड की एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि मंदिर क्यों बंद हैं? क्योंकि भगवान अस्पताल में सफेद कोट पहन कर काम कर रहे हैं।
आप सभी डॉक्टर, नर्स ईश्वर का रूप हैं। आप हमारे लिए जीवनदायी बन गए हैं। आप बहुत सराहनीय काम कर रहे हैं। आप न होते तो न जाने इंसानियत कहां जाती। मैं हाथ जोड़कर आपके सामने नतमस्तक हूं।
मैं जानता हूं कि ये दिन थोड़े निराशाजनक है। लेकिन, घबराएं नहीं, निराश न हो। हम सब एक साथ हैं, हम सब एक साथ लडेंगे। पूरा देश जानता है कि आप कितनी मेहनत से काम कर रहे हैं। थैंक्यू सो मच नानावटी हॉस्पिटल।
हर बार मैं जब भी यहां आता हूं, मुझे हमेशा बहुत अच्छी देखभाल मिलती है। मैं जानता हूं कि आपका प्यार आपका स्नेह मेरे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है।
आप ईश्वर का रूप हैं और ईश्वर आपकी रक्षा करेगा। आप सभी का बहुत धन्यवाद। ‘
1984 से 1987 तक फिल्मों से ब्रेक ले लिया था
1984 से 1987 तक बिग बी ने तीन साल के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इस दौरान वह अपने दोस्त राजीव गांधी को सपोर्ट करने के लिए राजनीति में उतर गए थे। उन्होंने इलाहाबाद लोकसभा सीट से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को आम चुनावों में हराया था।हालांकि, राजनीति में अमिताभ बच्चन का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा।
भाई अजिताभ बच्चन का बोफोर्स कांड में नाम आने के बाद बिग बी ने राजनीति छोड़ दी थी। 1988 में उन्होंने फिल्म शहंशाह से फिल्मों में वापसी की थी और 1992 तक लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे।1992 में खुदा गवाह की रिलीज के बाद बिग बी ने फिर पांच साल का ब्रेक ले लिया था।
हालांकि, इसके बाद 1994 में उनकी फिल्म इंसानियत रिलीज हुई थी, जिसकी शूटिंग वह पहले ही कर चुके थे। यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके पांच साल बाद तक बिग बी किसी फिल्म में नजर नहीं आए थे लेकिन 2000 में उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में वापसी की थी और तब से लगातार काम कर रहे हैं।
अमिताभ सिर्फ 25% लिवर के सहारे जिंदा
2015 में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि वे सिर्फ 25%लिवर के सहारे जिंदा हैं। हेपेटाइटिस-बी वायरस के चलते 75%लिवर ने काम करना बंद कर दिया है। अमिताभ हेपेटाइटिस-बी के शिकार फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान हुए थे। उस वक्त 200 डोनर्स का करीब 60 बॉटल ब्लड अमिताभ की बॉडी में इंजेक्ट किया गया था।
इन्हीं में से एक डोनर के ब्लड में हेपेटाइटिस-बी का वायरस था। यही ब्लड अमिताभ की बॉडी में गया, जिससे यह वायरस उनकी बॉडी में आ गया। 2000 तक सब नॉर्मल रहा। बाद में मेडिकल चेकअप में यह पता चला कि लिवर में इंफेक्शन है, जिससे 75%लिवर किसी काम का नहीं रहा। अमिताभ ने लिखा था कि कोई व्यक्ति 12% लिवर पर भी जिंदा रह सकता है, हालांकि कोई इस स्टेज तक आना नहीं चाहता।
कई बीमारियों से संघर्ष कर रहे बिग बी
- जुलाई 1982 को कुली की शूटिंगके दौरान अमिताभ को पुनीत इस्सर के साथ फाइटिंग सीन मेंमिली चोट बेहद खतरनाक थी। इसके बाद लगातार 61 दिन तक वे हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे।
- कुली के दौरान हुई दुर्घटना के बाद उन्होंने दवाईयों के भारी डोज लिए। इसके कुछ ही समय बाद वे मयेस्थिनिया ग्रेविस नामक बीमारी से ग्रसित हो गए।ब्लड ट्रांसफ्यूजन के कारण उन्हें कई साल बाद लिवर सिरोसिस की तकलीफ से भी गुजरना पड़ा।
- इसके बाद से ही उनकालिवरकमजोर हो गया। उस एक एक्सीडेंट ने उनके इंटरनल ऑर्गन्सको इतना नुकसान पहुंचाया कि उसके साइड इफेक्ट अभी तक सामने आते रहते हैं।
- कुछ साल पहले उनके पेट में प्रॉब्लम हुई थी। ‘डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्माल इंटेस्टाइन’ नाम की इस बीमारी को ठीक करने के लिए अमिताभ ने सर्जरी करवाई थी। इसके चलते उनके पेट मेंअचानक तेज दर्द और पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाती है। अक्टूबर 2019 में भी ऐसा ही हुआ था और उन्हें तीन दिन नानावटी में एडमिट किया गया था।
- कौन बनेगा करोड़पति शुरू होने के पहले 2000 में अमिताभ टीबी से पीड़ित हो गए थे। इसके बाद उन्होंने एक साल तक ट्रीटमेंट लिया। उस समय अमिताभ एक दिन में 8 से 10 पेनकिलर लेते थे। उन्हें पूरी रात नींद न आने की भी परेशानी है।
- अप्रैल 2020 को एक पोस्ट लिखकर अमिताभ ने कहा – मेरी आंखों से तस्वीरें धुंधली दिखाई देती हैं। कई बार दो-दो चीजें दिखाई देती हैं। पिछले कुछ दिनों से मैं भी इस तथ्य को मानने लगा हूं कि मेरी आंखों की रोशनी चली जाएगी और अंधापन पहले से ही मेरे भीतर चल रही लाखों बीमारियों में इजाफा करेगा।
अमिताभ और अभिषेक कोरोना से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें
1.कोरोना से संक्रमित अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती, फैन्स और कलीग कर रहे जल्दी रिकवरी की प्रार्थना
3.हेपेटाइटिस-बी ने खराब किया 75 फीसदी लिवर, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे
5.कोरोना पर कविता /बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहा था – वक्त ही तो है, गुजर जाएगा
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें