अमित शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा:बस्तर-पंडुम में शामिल होंगे; सभा में शामिल होने आ रही पिकअप पलटने से 2 की मौत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां से वे हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप में सवार होकर आ रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। 25 से ज्यादा घायल हैं। शाह दंतेवाड़ा दौरे के दाैरान सरेंडर नक्सली और नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं। चर्चा है कि नक्सल प्रभावित गांव के सरपंचों से भी शाह मुलाकात कर गांव के हालात जानेंगे। नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा के मंच से नई घोषणा भी कर सकते हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज सुबह रायपुर से जगदलपुर पहुंचे थे।