अमेरिकन एयरलाइन की उड़ानें दोबारा शुरू कर दी गई हैं। क्रिसमस से एक दिन पहले दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑपरेटर अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानें करीब 2 घंटे के लिए रोक दी गई थीं। मंगलवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा किया गया था। अमेरिकी समयानुसार सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स ग्राउंडेड रही थीं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से अमेरिकन एयरलाइंस की सभी फ्लाइट्स को रोकने का ऐलान किया था। टेक्निकल गड़बड़ी के कारण एयरलाइंस के सभी ऑपरेशन रुक गए थे, इसके बाद FAA ने यह निर्देश दिया था। उस वक्त अमेरिकन एयरलाइंस ने एक स्टेटमेंट में कहा था, ‘हमारी टीमें इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही हैं और हमे अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।’ क्रिसमस पर अमेरिकन एयरलाइंस से लाखों लोग यात्रा करते हैं। एयरलाइन ने ही फेडरल एविएशन से सभी उड़ानें रोकने की रिक्वेस्ट की थी। अमेरिकन एयरलाइंस से 60 देशों के 350 डेस्टिनेशंस पर करीब 5 लाख पैसेंजर्स हर दिन यात्रा करते हैं।