अमेरिकी उपराष्ट्रपति आमेर महल के लिए रवाना:खुली जिप्सी में घूमेंगे; वेंस ने सुबह जयपुर में रामबाग पैलेस के गार्डन में नंगे पांव वॉक की

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस परिवार समेत जयपुर का आमेर किला देखने के लिए रवाना हो चुके हैं। आमेर के हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी में उन्हें महल ले जाया जाएगा। जिप्सी से ही महल के बाहरी हिस्से के साथ ही मावठा सरोवर (आमेर महल के नीचे कृत्रिम झील) और केसर क्यारी बाग देखेंगे। इसके बाद वेंस जिप्सी से ही जलेब चौक (जयपुर) जाएंगे। यहां दो हथिनियां पुष्पा और चंदा, वेंस परिवार का स्वागत करेंगी। वेंस चार दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे। सुबह अक्षरधाम मंदिर गए, शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वे कल रात ही जयपुर पहुंच गए। वेंस जयपुर के रामबाग पैलेस में रुके हैं। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे वे अपने सुइट से बाहर निकले। गार्डन में नंगे पैर वॉक किया। इसके बाद परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया। वेंस का औपचारिक स्वागत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पत्नी उषा वेंस का वेलकम उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी। JD वेंस के जयपुर दौरे की मिनट टू मिनट अपडेट पढ़ें…