अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा का पहला दिन, 15 PHOTOS:पारंपरिक डांस से स्वागत, मंदिर में दर्शन किए; PM ने उनके बच्चों को मोरपंख दिए

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कल यानी सोमवार को 4 दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे। उनका प्लेन सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों- इवान, विवेक और मिराबेल भी भारत आए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया। एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया। इसके बाद वेंस परिवार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गया और वहां करीब 1 घंटे रुका। वेंस करीब 6:30 बजे पीएम से मिलने 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे, जहां पीएम ने उन्हें रिसीव किया। उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस की पहली आधिकारिक भारत यात्रा है। 15 तस्वीरों में जेडी वेंस के भारत दौरे का पहला दिन… ————————————— अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अमेरिकी उपराष्ट्रपति खुली जिप्सी से आमेर महल घूमेंगे:एक हथिनी आशीर्वाद देगी, दूसरी माला पहनाएगी; चांदी के सिंहासन पर खाना परोसा जाएगा अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस अपने चार दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंच गए। वेंस रामबाग पैलेस में रुके हैं। वे आज (मंगलवार) अपने परिवार के साथ आमेर महल देखने जाएंगे। हाथी स्टैंड से स्पेशल खुली जिप्सी में आमेर महल ले जाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…