अमेरिकी उपराष्ट्रपति खुली जिप्सी से आमेर महल घूमेंगे:वेंस ने जयपुर में रामबाग पैलेस के गार्डन में नंगे पांव वॉक की, थोड़ी देर में निकलेंगे

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस परिवार समेत भारत दौरे पर हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे। अक्षरधाम मंदिर गए, फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें डिनर दिया। कल रात वेंस जयपुर पहुंच गए। वेंस जयपुर के रामबाग पैलेस में रुके हैं। मंगलवार सुबह करीब 7.30 पर वे अपने सुइट से बाहर निकले। गार्डन में नंगे पैर वॉक किया। इसके बाद परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया। वेंस का औपचारिक स्वागत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पत्नी उषा वेंस का वेलकम उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी। वेंस परिवार के साथ आमेर महल देखने जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से आमेर महल को पूरी तरीके से खाली करा लिया गया है। हाथी स्टैंड (आमेर) से खुली जिप्सी में उन्हें महल ले जाया जाएगा। जिप्सी से ही महल के बाहरी हिस्से के साथ ही मावठा सरोवर (आमेर महल के नीचे कृत्रिम झील) और केसर क्यारी बाग देखेंगे। इसके बाद वेंस जिप्सी से ही जलेब चौक (जयपुर) जाएंगे। यहां दो हथिनियां पुष्पा और चंदा, वेंस परिवार का स्वागत करेंगी। JD वेंस के जयपुर दौरे की मिनट टू मिनट अपडेट पढ़ें…