अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) ने कोरोना वायरस को लैब से तैयार करने का शक जताया है। शनिवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में कोविड-19 के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात भी कही है। इस रिपोर्ट के बाइडेन प्रशासन और CIA के पूर्व डायरेक्टर विलियम बर्न्स के आदेश पर तैयार किया गया था। इसे शनिवार को ट्रम्प प्रशासन में CIA डायरेक्टर बने जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर सार्वजनिक किया गया। AP की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी कई रिपोर्ट में कोरोना वायरस के चीन की लैब से फैलने का शक जताया गया था। वहीं कई रिपोर्ट्स में इसके प्राकृतिक तौर पर फैलने का दावा किया गया था। इस रिपोर्ट को किसी नई खुफिया जानकारी के आधार पर तैयार नहीं किया गया है। रिपोर्ट से वायरस विवाद एक बार फिर चर्चा में CIA की रिपोर्ट से वायरस के फैलने से जुड़ा विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। ये रिपोर्ट वायरस के प्रसार, उसकी वैज्ञानिक विशेषताओं और चीन की वायरोलॉजी लैब में किए गए कार्यों के नए विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। खुफिया अधिकारियों का कहना है कि चीन के सहयोग की कमी के कारण यह रहस्य शायद कभी पूरी तरह हल नहीं हो पाएगा। अमेरिकी सांसदों ने खुफिया एजेंसियों पर कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर अधिक जानकारी देने का दबाव बनाया है। यह मुद्दा अमेरिकी और ग्लोबल पॉलिटिक्स के लिहाज से बेहद खास है, क्योंकि दुनिया अभी भी इसके प्रभावों से जूझ रही है। अमेरिकी सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष और रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए शनिवार को रैटक्लिफ की तारीफ की। चीन ने आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया चीन ने अमेरिकी आरोपों और कोविड-19 की उत्पत्ति के लेकर किसी भी तरह की अटकलों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है। शनिवार को चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने बयान जारी कर कहा, हम वायरस की उत्पत्ति के राजनीतिकरण और कलंक लगाने का कड़ा विरोध करते हैं। हम सभी से विज्ञान का सम्मान करने और साजिश सिद्धांतों से दूर रहने की अपील करते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से फैला होगा। इससे पहले भी कोरोना जैसे अन्य वायरस चमगादड़ से फैले थे। बाद में रैकून डॉग, सिवेट कैट्स या बांस के चूहों में फैला, जो वुहान के बाजार में पाए गए थे। इसके बाद ये मनुष्यों में पहुंचा होगा। 2019 के अंत में इंसानों में वायरस फैलने के मामले सामने आए थे। बाद में कई रिपोर्ट्स में चीन के वुहान की लैब से कोरोना के फैलने को लेकर सवाल उठाए गए। दो साल पहले अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में लैब लीक को थ्योरी को सबसे सटीक माना था। रैटक्लिफ ने ट्रम्प के पहले कार्यकाल में भी बतौर CIA डायरेक्टर लैब लीक की थ्योरी का समर्थन किया था। ————— अमेरिका और कोविड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… दावा-ट्रम्प ने कोरोना में पुतिन को टेस्टिंग किट भेजी थी:रूसी राष्ट्रपति ने कहा था- इसे सीक्रेट रखें, नहीं तो लोग आपसे नाराज होंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में कोरोना महामारी के वक्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निजी इस्तेमाल के लिए कोविड टेस्टिंग किट भेजी थी। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने अपनी किताब ‘वॉर’ में इसका खुलासा किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…