अमोल पालेकर और स्मिता पाटिल ने 1977 में श्याम बेनेगल की फिल्म भूमिका में साथ काम किया था। इस फिल्म के एक सीन में अमोल ने स्मिता को उनकी अनुमति के बिना थप्पड़ मारा था, जिसे लेकर उन्हें अफसोस होता है। खुद इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में किया। जयपुर साहित्य महोत्सव 2025 में अमोल पालेकर ने कहा, ‘फिल्म भूमिका की शूटिंग के दौरान हमें एक बहुत जरूरी सीन शूट करना था, जिसमें मुझे गुस्सा दिखाना था। लेकिन श्याम को लगता था कि मैं उतना गुस्से में नहीं दिख रहा हूं। तो, टेक से पहले उन्होंने मुझे अलग बुलाया और कहा अमोल, उसे थप्पड़ मारो। मैंने कहा कि मैं पहले स्मिता के साथ इसका रिहर्सल करूंगा, लेकिन श्याम ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना स्मिता को बताए उसे थप्पड़ मारो। मैंने तुरंत मना कर दिया, लेकिन फिर उन्होंने इसे एक आदेश बताया।’ अमोल ने आगे कहा, ‘शूटिंग एक बार फिर से शुरू हुई। मैं कंफ्यूज और डरा हुआ था। मुझे यह नहीं पता था कि बिना बताए स्मिता को थप्पड़ मारना चाहिए या नहीं, क्योंकि यह मेरी भावना के खिलाफ था। खैर, फिर शूटिंग शुरू हुई और एक पल ऐसा आया जब मैंने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें जोर से थप्पड़ मारा।’ अमोल पालेकर की मानें तो जब स्मिता पाटिल को अचानक थप्पड़ पड़ा, तो वे चौंक गई थीं। लेकिन क्योंकि श्याम बेनिगल ने ‘कट’ नहीं बोला, इसलिए दोनों ने अपना एक्टिंग जारी रखा। अमोल के अनुसार, स्मिता के चेहरे पर यह साफ नजर आ रहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वह ऐसा करेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा, वे दोनों अच्छे अभिनेता थे, इसलिए अपने किरदार से बाहर नहीं आ सकते थे, क्योंकि श्याम ने ‘कट’ नहीं कहा था। शॉट खत्म होते ही, अमोल स्मिता के पास गए, माफी मांगी और रोने लगे।