अवैध रूप से 12 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रहीं दो कालोनियों पर चला बुलडोजर

जिला नगर योजनाकार एंफोर्समेंट के दस्ते ने सोमवार को नेकपुर गांव में 12 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रहीं दो कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की मदद से यहां तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई की गई। तोड़फोड़ दस्ते ने अवैध कॉलोनियों में बनाई गई सड़कों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा 10 रिहायशी निर्माण, 1 डीलर ऑफिस और 50 डीपीसी और बाउंड्रीवाल को भी तोड़ दिया गया।

जिला नगर योजनाकार कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा नेकपुर में कई प्रापर्टी डीलर सक्रिय हैं। इसी के तहत यहां लगभग 12 एकड़ भूमि पर दो कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद था। इससे किसी ने भी विरोध करने की हिम्मत नहीं की। डीटीपी नरेश कुमार के अनुसार विभाग ने आजकल भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। डीटीपी ने आम लोगों से आह्वान किया है कि वे इस तरह की अवैध कालोनियों में प्लाट न लें। क्योंकि इस तरह की कालोनियों में सरकार की तरफ से किसी तरह की
कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फरीदाबाद. बीट रिवाइज करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते सीपी ओपी सिंह।