अश्विनी IPL डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय:नमन का डाइविंग कैच, बोल्ट की यॉर्कर पर नरेन बोल्ड; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 में पहली जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया। सोमवार को डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार के 4 विकेट की बदौलत KKR की पारी 116 रन पर सिमट गई। जवाब में रायन रिकेल्टन की शानदार फिफ्टी से MI ने 2 विकेट खोकर 121 रन बनाए और 43 बॉल रहते जीत हासिल कर ली। वानखेड़े स्टेडियम में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। अश्विनी IPL डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर पर सुनील नरेन बोल्ड हो गए। वेंकटेश को 2 ओवर में दो जीवनदान मिला। नमन धीर ने हर्षित राणा का डाइविंग कैच पकड़ा। पढ़िए MI Vs KKR मैच के टॉप मोमेंट्सरिकॉर्ड्स… 1. अनन्या पांडे ने परफॉर्म किया बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने मैच से पहले परफॉरमेंस दी। अनन्या एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। उन्होंने 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ मूवी से डेब्यू किया था। 2. बोल्ट की यॉर्कर पर नरेन बोल्ड कोलकाता ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने यॉर्कर बॉल फेंकी लेकिन समय से नरेन का बैट नीचे नहीं आ सका और वे बोल्ड हो गए। 3. अश्विनी को डेब्यू बॉल पर विकेट, तिलक का जगलिंग कैच डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने अपनी पहली बॉल पर विकेट लिया। उन्होंने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। तिलक ने दूसरे प्रयास में डाइव लगाकर कैच पकड़ा। 4. वेंकटेश को 2 ओवर में दो जीवनदान अश्विनी कुमार के ओवर में ही वेंकटेश अय्यर को पहला जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल पर अय्यर ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर कवर की दिशा में गई। फील्डर मिचेल सैंटनर ने पीछे की तरफ भागकर कैच करने की कोशिश में डाइव लगाई लेकिन बॉल उनके हाथों के बीच में गिर गई। 5. नमन का डाइविंग कैच 15वें ओवर में कोलकाता ने 9वां विकेट गंवाया। यहां विग्नेश पुथुर ने हर्षित राणा (4 रन) को नमन धीर के हाथों कैच कराया। हर्षित ने ओवरपिच बॉल पर स्लॉग स्वीप शॉट खेला। डीप मिडविकेट पर ​​​खड़े नमन धीर ने आगे की तरफ भागकर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। नमन ने कल 3 कैच पकड़े। 6. अश्विनी ने दूसरा कैच छोड़ा विग्नेश के ओवर की 5वीं बॉल पर अश्विनी कुमार से रमनदीप का कैच ड्रॉप हुआ। रमनदीप ने लेग स्टंप की बॉल को स्वीप शॉट खेला। यहां शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े अश्विनी कुमार से आसान-सा कैच छूट गया। अब रिकॉर्ड्स…
फैक्ट्स… 1. अश्विनी मुंबई के लिए IPL डेब्यू में विकेट लेने वाले चौथे बॉलर
अश्विनी कुमार मुंबई इंडियंस के लिए IPL डेब्यू बॉल पर विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। उनसे पहले 2019 में अलजारी जोसेफ ने अपनी पहली गेंद पर डेविड वार्नर को आउट किया था। 2022 में डेवाल्ड ब्रेविस अपनी डेब्यू बॉल पर विराट कोहली को आउट किया था। 2. बोल्ट के IPL के पहले ओवर में 30 विकेट पूरे
IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने 96 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उनके बाद भुवनेश्वर कुमार का स्थान है, जिन्होंने 126 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। प्रवीण कुमार तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 89 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। 3. वानखेड़े में मुंबई ने कोलकाता को 10वीं बार हराया
IPL में किसी एक वेन्यू पर किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। टीम ने वानखेड़े स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 10 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोलकाता में पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 मैचों में जीत दर्ज की है। मुंबई अब तक IPL में 24 बार कोलकाता को हरा चुकी हैं। यह किसी टीम की दूसरे टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है।