लॉकडाउन हटने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है। इससे बचाव के लिए सरकार सबसे ज्यादा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दे रही है। इसी बीच असम पुलिस ने इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जो तरीका अपनाया है वो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। विभाग ने इसके लिए शाहरुख खान के आइकॉनिक पोज वाले फोटो का इस्तेमाल किया है।
असम पुलिस ने अपने ट्वीट में शाहरुख का जो फोटो शेयर किया, उसमें वे अपने फेमस सिग्नेचरपोज मेंहाथ फैलाए खड़े हैं और उन्होंने मास्क भी पहना हुआ है। इस फोटो के साथ विभाग ने लिखा, ”सोशल डिस्टेंसिंग से लोगों की जान बच सकती है। या जैसा कि शाहरुख खान कहेंगे, ‘कभी कभी पास आने के लिए कुछ दूर जाना पड़ता है, और दूर जाकर पास आने वालों को बाजीगर कहते हैं’।’ छह फीट दूर रहो और बाजीगर बनो। #SocialDistancing #IndiaFightsCorona’
यूजर्स को पसंद आया आइडिया
असम पुलिस का ये अनोखा तरीका सोशल मीडिया यूजर्स को भी पसंद आया और उन्होंने दिल खोलकरइसकी तारीफ करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
################