आईआईटी दिल्ली की सस्ती काेराेना जांच किट आज हाेगी लाॅन्च

आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित सस्ती काेराेना जांच किट बुधवार काे काॅमर्शियल ताैर पर लाॅन्च हाेगी। आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगाेपाल राव के अनुसार इसकी मदद से महीनेभर में कम लागत पर 20 लाख तक जांच करना संभव हाेगा। काेविड-19 की जांच के लिए किट बनाने वाला आईआईटी पहला शैक्षणिक संस्थान है।

संस्थान ने कम दाम की शर्त पर काॅमर्शियल उत्पादन के लिए कंपनियाें काे इसका ओपन लाइसेंस दिया है। आईआईटी ने इसकी अधिकतम कीमत 500 रुपए प्रति किट तय की है। हालांकि, ‘काेराेश्याेर’ नाम से किट का काॅमर्शियल उत्पादन करने वाली कंपनी न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेज ने अभी कीमत का खुलसा नहीं किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today