औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2020-21 के आवेदन प्रक्रिया के लिए रविवार का दिन आखिरी है। छात्र रात 12 बजे तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। जिसके बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। शनिवार शाम तक जिले के चार आईटीआई की 1795 सीटों के लिए करीब 46 सौ आवेदन आए। सेक्टर 14 आईटीआई के लिए 2068 एप्लीकेशन आई। जिसमें 1957 छात्र और 111 छात्राओं ने आवेदन किया।
वहीं महिला आईटीआई में 200 के करीब आवेदन पहुंचे हैं। सोहना स्थित आईटीआई में और मौजाबाद में में करीब साढ़े 13 सौ आवेदन पहुंचे हैं। सेक्टर 14 आईटीआई के प्रिंसिपल गीता सिंह ने बताया कि दोबारा एडमिशन की तारीख बढ़ने से करीब 200 अन्य छात्रों ने एडमिशन के प्रति रुझान दिखाया। गुड़गांव के सेक्टर 14 स्थित मुख्य आईटीआई में 30 विषय यानी ट्रेड का ऑप्शन छात्रों के पास है। जिसमें 65 यूनिट और 956 सीटों के लिए एडमिशन हुए।