आईपीएल में यह दूसरा मौका, जब एक ही मैच में रिकॉर्ड 33 छक्के लगे; फोटोज में देखिए गगनचुंबी शॉट्स का रोमांच

आईपीएल के 13वें सीजन के चौथे मुकाबले में गगनचुंबी लंबे छक्कों की बौछार देखने को मिली। इस मैच में रॉजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से शिकस्त दी। मुकाबले में रिकॉर्ड 33 छक्के लगे। आईपीएल में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई के मैच में सबसे ज्यादा 33 सिक्स लगे थे।

राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाए। उन्होंने 32 बॉल पर 74 रन की पारी खेली।
चेन्नई सुपरकिंग्स के फाफ डु प्लेसिस ने 7 लंबे छक्के लगाए। उन्होंने 37 बॉल पर 72 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने 4 छक्कों की मदद से 47 बॉल पर 69 रन बनाए।
चेन्नई के शेन वॉटसन ने 21 बॉल पर 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए।
राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर ने 8 बॉल पर 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 27 रन बनाए।
चेन्नई सुपरकिंग्स के सैम करन ने 2 छक्कों की मदद से 6 बॉल पर 17 रन की पारी खेली।
बीसीसीआई के अधिकारी ड्रेसिंग में बैठकर मैच का आनंद लेते हुए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए। उन्होंने 17 बॉल पर नाबाद 29 रन बनाए।