आईफोन टूटने पर मांगे 62 हजार, नाबालिग चौथी मंजिल से कूदा

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक नाबालिग ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना में गंभीर रुप से जख्मी इस लड़के को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच में पाया कि इस लड़के की साइकिल एक अन्य युवक से टकरा गई थी, जिस कारण उस युवक का आईफोन टूट गया। अब वह फोन के बदले 62 हजार की मांग कर रहा था। यह मांग पूरी नहीं करने पर उसे घर का नौकर बन काम करने की हिदायत दी गई।

इस बात से परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने दोस्त के साथ साइकिल से पिता की दुकान पर जा रहा था। रास्ते में साइकिल अनियंत्रित हो गई जिस वजह से वह हनी नाम के शख्स से टकरा गई। इस वजह से हनी का आईफोन नीचे गिर टूट गया। हनी ने उस लड़के से फोन ठीक कराने के रुपए मांगे। यह बात लड़के के पिता तक पहुंची, जिसने फोन सही करवाने का आश्वासन दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today