आईफोन 16e भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,900:इसमें 48MP कैमरा, 6.1इंच का डिस्प्ले और 26 घंटे बैकअप वाली बैटरी

टेक कंपनी एपल आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को नया स्मार्टफोन आईफोन 16e भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में आईफोन 16 वाला बायोनिक A18 चिपसेट दिया गया है। आईफोन 16e में 6.1 इंच का XDR डिस्प्ले और 26 घंटा बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन- 128GB, 256GB और 512GB में उतारा है, जिसकी इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपए है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 21 फरवरी शाम 6:30 बजे से होगी और इसकी डिलीवरी 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी। आईफोन 16e डिजाइन आईफोन 16e का डिजाइन 2022 में लॉन्च आईफोन 14 से इंस्पायर्ड है। नए मॉडल में फेस आईडी और सेल्फी के लिए जरूरी 12MP का फ्रंट-फेसिंग ट्रू-डेफ्थ कैमरा दिया गया है। नए फोन में एपल के लेटेस्ट फ्लैगशिप के डायनेमिक आइलैंड डिजाइन नहीं दिया गया है। इसमें कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी दिया गया है, हालांकि आईफोन 16 सीरीज में दिया गया कैमरा कंट्रोल नहीं मिलेगा। आईफोन 16e: स्टोरेज और प्राइस आईफोन 16e: स्पेसिफिकेशन आईफोन 16e: स्पेसिफिकेशन