निजी क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक का कर्ज सस्ता हो गया है। बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) की दरों में 10 बीपीएस की कटौती कर दी है। इससे ग्राहकों की मासिक किश्त में कमी हो जाएगी। यह कटौती होम लोन के साथ अन्य सभी तरह के कर्जों पर की गई है। इस तरह से सभी तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे।
7.45 प्रतिशत हो गई है एमसीएलआर की दरें
बता दें कि इस समय ज्यादातर बैंकों ने होम लोन सहित अन्य कर्जों को सस्ता कर दिया है। ज्यादातर बैंक और एनबीएफसी 6.90 प्रतिशत पर कर्ज दे रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसने अपनी कर्ज की ब्याज दरों में 10 बीपीएस की कटौती की है। बैंक ने कहा कि एक अगस्त से नई दरों के तहत किश्त कटेगी। बैंक का एक साल का एमसीएलआर घटकर 7.45 प्रतिशत रह गया है। इससे पहले यह 7.55 प्रतिशत था।
ज्यादातर बैंकों के लोन एमसीएलआर से जुड़े हैं
बता दें कि बैंकों ने इस समय सभी कर्ज को एमसीएलआर से जोड़ दिया है. इसलिए जब भी एमसीएलआर में कमी होती है कर्ज की दरें सस्ती हो जाती हैं। इससे पहले 14 जुलाई को आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों को कर कर दिया था। बैंक एक साल के एफडी पर 5.15 प्रतिशत ब्याज दे रही है। वहीं, 18 महीने और दो साल की एफडी पर 5.35 प्रतिशत ब्याज दे रही है। तीन साल से अधिक के FD पर ग्राहकों को 5.50% ब्याज मिलेगा।
बैंक एफडी की सभी अवधि में वरिष्ठ नागरिकों को आधा प्रतिशत ज्यादा की ब्याज दे रही है।