दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-18 के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया। टीम ने 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर 210 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई, वे 31 गेंद पर 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे। आखिरी ओवर में दिल्ली को 6 रन चाहिए थे। शाहबाज अहमद बॉलिंग करने आए, उनकी पहली गेंद पर मोहित शर्मा स्टंपिंग होने से बच गए। अगली गेंद पर मोहित ने सिंगल लिया और आशुतोष स्ट्राइक पर पहुंचे। आशुतोष ने तीसरी गेंद पर सामने की दिशा में छक्का लगाया और टीम को रोमांचक जीत दिला दी। विशाखापट्टनम में सोमवार को दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। टीम से निकोलस पूरन ने 75 और मिचेल मार्श ने 72 रन बनाए। दिल्ली ने 9 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। विपराज निगम ने 15 गेंद पर 39 रन बनाए, उन्होंने आशुतोष के साथ 22 गेंद पर 55 रन की अहम पार्टनरशिप की थी। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच इम्पैक्ट प्लेयर बनकर नंबर-7 पर उतरे आशुतोष शर्मा ने दिल्ली को संभाला। उन्होंने शुरुआती 18 गेंद पर 18 ही रन बनाए थे, यहां उन्हें विपराज निगम का साथ मिला। विपराज के साथ मिलकर उन्होंने 55 रन की अहम पार्टनरशिप की। निगम के आउट होने के बाद आशुतोष ने टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाकर 66 रन बनाए और टीम को जीत भी दिला दी। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच लखनऊ से नंबर-3 पर उतरे निकोलस पूरन ने 30 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। उन्होंने टीम का स्कोर 13 ओवर में 160 तक पहुंचा दिया था। वे 15वें ओवर में आउट हुए, उनके विकेट के बाद टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और स्कोर 209 तक ही पहुंचा। 4. टर्निंग पॉइंट दिल्ली ने आखिरी के 7 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की। LSG ने इन ओवरों में 6 विकेट गंवा दिए और टीम 48 रन ही बना सकी। कसी हुई गेंदबाजी ने लखनऊ को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। बैटिंग में भी दिल्ली से मिडिल और डेथ ओवर्स का फेज टर्निंग पॉइंट रहा। विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने अहम पारियां खेलीं और टीम को जिताया। इस दौरान LSG के विकेटकीपर ऋषभ पंत से आशुतोष का कैच भी छूट गया। वे आखिरी ओवर में मोहित शर्मा को स्टंपिंग करने का मौका भी गंवा बैठे थे। 5. मैच रिपोर्ट अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सकी LSG
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी LSG ने मजबूत शुरुआत की। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मार्श ने महज 36 गेंद पर 72 रन बनाए। पूरन ने 75 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के विकेट के बाद टीम 209 रन ही बना सकी। दिल्ली से स्टार्क ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट लिए। खराब शुरुआत के बाद भी जीती दिल्ली
210 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। 113 रन तक टीम ने 6 विकेट भी गंवा दिए। यहां से विपराज और आशुतोष ने 22 गेंद पर 55 रन जोड़ लिए। आखिर में आशुतोष ने मैच विनिंग फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिला दी। फाफ डु प्लेसिस ने 29, अक्षर पटेल ने 22 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाए। पढ़ें मैच अपडेट्स…
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी LSG ने मजबूत शुरुआत की। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मार्श ने महज 36 गेंद पर 72 रन बनाए। पूरन ने 75 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के विकेट के बाद टीम 209 रन ही बना सकी। दिल्ली से स्टार्क ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट लिए। खराब शुरुआत के बाद भी जीती दिल्ली
210 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। 113 रन तक टीम ने 6 विकेट भी गंवा दिए। यहां से विपराज और आशुतोष ने 22 गेंद पर 55 रन जोड़ लिए। आखिर में आशुतोष ने मैच विनिंग फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिला दी। फाफ डु प्लेसिस ने 29, अक्षर पटेल ने 22 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाए। पढ़ें मैच अपडेट्स…