आगरा कनाल में भर भराकर गिरा बड़ौली पुल, नहरपार सोसाइटियों के लोगों की आवाजाही में दिक्कत

आगरा कनाल पर अंग्रेजों के जमाने में बना बड़ौली गांव का पुल सोमवर सुबह भर भराकर गिर गया। बताया जाता है आसपास के लोगों ने पुल में दरार को देख पहले ही दोनों ओर बल्लियां लगाकर आवागमन को बंद कर दिया था। इससे आवागमन बंद होने से कोई हादसा नहीं हुआ। घटना की सूचना सिंचाई विभाग को दी गई।

मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उक्त रास्ते को स्थायी रूप से बंद कर दिया। इससे पहले भी दो-तीन बार पुल के छोटे-छोटे हिस्से गिरते रहे हैं। जानकारी के अनुसार आगरा कनाल पर बड़ौली पुल करीब सौ साल पहले अंग्रेजों के जमाने में बना था। वर्तमान में इसकी हालत बेहद जर्जर थी। उक्त रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने कई बार इसकी शिकायत सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन को दी। लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई गई।

सिंचाई विभाग के मुताबिक इस जर्जर पुल के बराबर में करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके बनने में अभी करीब छह माह का समय लग सकता है। बड़ौली पुल के गिरने से नहरपार की सोसाइटियों में रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर बीपीटीपी या फिर सेक्टर-3-8 वाले पुल से लंबा चक्कर लगाकर बाइपास पर आना पड़ेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आगरा गुड़गांव नहर में गिरा बड़ौली पुल।