आज जारी होगी राज्यों की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग, विदेशी निवेशकों को लुभाने में मिलेगी मदद

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय आज शाम 3 बजे ईज ऑफ डूइंग में राज्यों की रैंकिंग जारी करने वाला है। इसमें कारोबार करने में आसानी के मामले में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (यूटी) की रैंकिंग की जाएगी। पिछली बार यह रैंकिंग साल 2018 में जारी किए गए थे।

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा था कि भारत में कारोबारी माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में, बिजनस सुधार के कार्यों की योजना को लागू करने के आधार पर राज्यों की रैंकिंग शनिवार को जारी की जाएगी।

इसका उद्देश्य घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कारोबारी माहौल में सुधार लाने के लिए राज्यों के बीच प्रतिद्वन्द्वीता शुरू करना है। राज्यों की रैंकिंग को कंस्ट्रक्शन परमिट, श्रम कानून, पर्यावरण पंजीकरण, इन्फॉर्मेशन तक पहुंच, जमीन की उपलब्धता और सिंगल विंडो सिस्टम के आधार पर मापते हैं।

सभी राज्यों औऱ केंद्रशासित प्रदेशों के लिए ईज ऑफ डूइंग रैंकिंग को बिजनस रीफॉर्म एक्शन प्लान के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (डीपीआईआईटी) द्वारा आयोजित किया जाता है। आखिरी बार यह रैंकिंग जुलाई 2018 में जारी की गई थी। इस रैंकिंग चार्ट में टॉप पर आंध्र प्रदेश था। वहीं तेलंगाना और हरियाणा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा था कि भारत में कारोबारी माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में, बिजनस सुधार के कार्यों की योजना को लागू करने के आधार पर राज्यों की रैंकिंग शनिवार को जारी की जाएगी।