आज लखनऊ-गुजरात के बीच मुकाबला:ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे हैं पूरन, सुदर्शन GT के टॉप स्कोरर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का गुजरात टाइटंस (GT) से सामना होगा। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस सीजन गुजरात की टीम 5 में से लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है। लखनऊ को 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं, दिन के दूसर मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। पहले मैच का प्रीव्यू… मैच डिटेल्स, 26वां मैच
LSG vs GT
तारीख: 12 अप्रैल
स्टेडियम: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम, लखनऊ
टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट- 3:30 PM लखनऊ के खिलाफ गुजरात ने 5 में से 4 मैच जीते लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में अब तक 5 मैच खेले गए। शुरुआती चार मैच गुजरात ने जीते हैं। पिछला मैच लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर पिछले साल जीता था। पूरन ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी शानदार है। इस बात की संभावना कम है कि लखनऊ की टीम गुजरात के खिलाफ प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगी। लखनऊ के बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर लखनऊ के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 5 मैचों में कुल 9 विकेट झटके है। साई सुदर्शन GT के टॉप स्कोरर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 273 रन बनाए है। सुदर्शन इस सीजन में अब तक 3 हाफ सेंचुरी लगा चुके है। वहीं गेंदबाजों में साईं किशोर टॉप पर हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 10 विकेट लिए है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 रन देकर 3 विकेट हॉल लिया था। पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। यहां स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस स्टेडियम में कुल 16 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 7 मैच जीते। 1 मैच रद्द भी हुआ। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था। वेदर रिपोर्ट
आज लखनऊ में धूप के साथ बादल भी रहेंगे। बारिश की 25% आशंका है। तापमान 23 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दोनों टीमों की प्लेइंग- 12
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई। गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच प्री-व्यू डबल हेडर में आज SRH vs PBKS:लगातार 4 हार के बाद हैदराबाद के लिए जीत जरूरी, हेड टु हेड में सनराइजर्स आगे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसर मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर ​​​​​​​