राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) कल यानी 28 जुलाई मंगलवार शाम 4 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 11 लाख 79 हजार 830 स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।
12वीं के नतीजे जारी
इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट जारी किए थे। साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 8 और 13 जुलाई को घोषित किए गए थे। इस साल साइंस में कुल 91.96% स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि 94.49% छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की। 21 जुलाई को जारी RBSE 12वीं बोर्ड के आर्ट्स के परीक्षा परिणाम में 90.70% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब 10वीं के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
पिछले साल 79.85% स्टूडेंट्स हुए पास
साल 2019 में, राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं में कुल 79.85% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी। परीक्षा में लड़कियां लड़कों से आगे रही थीं। पिछले साल का लड़कियों का पास प्रतिशत 80.35% और लड़कों का 79.45% रहा था।