डीएमआरसी नाै और 10 सिंतबर को 478 फेरे लगाने के बाद बुधवार को डीएमआरसी ब्लू एवं पिंक लाइन को यात्रियों के लिए खोलने जा रही है। डीएमआरसी ब्लू लाइन पर 66 और पिंक लाइन पर 27 मेट्रो चलाएगी। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार मजलिस पार्क से मयूर विहार पाॅकेट1 दाे दिनों में 13 ट्रेनों 228 फेरा और त्रिलोकपुरी-संजय झील से पिंक लाइन पर शिव विहार खंड पर 291 फेरा लगाएगी। बाद में 12 सिंतबर से मेट्रो की सेवा बहाल करते हुए आवश्यकता अनुसार सभी रूटों पर बढ़ाएगी। डीएमआरसी ने कहा है कि इन दोनों लाइन पर भी कोरोना से बचाव के सभी उपाय किये गए हैं। मेट्रो के पहले चरण में भी तीन हिस्सों में मेट्रो सेवा शुरु की जा रही है।