भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बातचीत होगी। इस पहले, रविवार को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने कहा है कि सीजफायर के बाद अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी। कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा। वहीं, बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। बाजार खुले, गतिविधियां सामान्य रहीं। इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है। हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है। ऑपरेशन सिंदूर (7 मई से) की शुरुआत से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 जवान (5 आर्म्ड फोर्सेस, 2 BSF) शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर तोड़ा, ड्रोन अटैक किया भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट नीचे ब्लॉग में पढ़िए …