आमिर खान-रीना दत्त के रिश्ते पर बोले बेटे जुनैद:19 साल का था, जब दोनों को पहली बार लड़ते देखा

एक्टर जुनैद खान ने हाल ही में पिता आमिर खान और मां रीना दत्त के तलाक के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि जब वो 8 साल के थे, तभी पेरेंट्स का तलाक हो गया था। हालांकि इसका असर आमिर और रीना ने बच्चों पर नहीं पड़ने दिया। वे दोनों एक टीम की तरह बच्चों के लिए साथ खड़े रहे। जुनैद ने यह भी बताया कि 19 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार रीना दत्त और आमिर खान को किसी बात पर लड़ते देखा था। बता दें, आमिर खान और रीना दत्त ने 16 साल की शादी के बाद 2002 में तलाक ले लिया था। इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली थी। लेकिन 2021 में ये दोनों भी तलाक लेकर अलग हो गए। जुनैद बोले- बचपन अच्छा बीता, पापा हमेशा साथ होते थे जुनैद ने विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में कहा- यह अच्छा था। मुझे लगता है कि मेरे पेरेंट्स अलग हो गए थे, जब मैं आठ साल का था। लेकिन उन्होंने वास्तव में हमें कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया। मैंने उन्हें 19 साल की उम्र तक कभी लड़ते नहीं देखा। पहली बार जब मैंने पेरेंट्स को लड़ते देखा, तब मैं 19 साल का था। वे हमेशा हम दोनों (जुनैद और आयरा ) के लिए एक टीम की तरह रहे। इस वजह से मुझे लगता है कि इस तरह से उन्होंने अच्छा किया। मेरा मतलब है कि दो अच्छे लोग हमेशा एक साथ अच्छे नहीं होते हैं और इस तरह मुझे ऐसा बचपन मिला जिसमें दोनों माता-पिता खुश थे।। मुझे नहीं लगता कि मुझे इसकी इतनी कमी खलती थी। पापा हमेशा साथ रहते थे। जुनैद बोले- हर मंगलवार पूरा परिवार इकट्ठा होता है जुनैद ने यह भी बताया कि उनके पेरेंट्स और बहन आयरा अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा- यह बहुत बढ़िया है। हम अक्सर मिलते हैं। हम सभी 100 मीटर के दायरे में रहते हैं। हर मंगलवार की शाम को परिवार के साथ चाय पीते हैं। पिछले कुछ सालों से हम ऐसा कर रहे हैं। खुशी कपूर और साई पल्लवी के साथ दिखेंगे जुनैद जुनैद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज में देखा गया था। वहीं आने वाले समय में वे श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ फिल्म में दिखाई देंगे। वहीं, इस साल के अंत में साई पल्लवी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।