आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने पंचकुला में घर खरीदा है। आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को हाल ही में पंचकुला के तहसील ऑफिस में इस घर की रजिस्ट्री करवाने के लिए देखा गया।
9 करोड़ है घर की कीमत: सूत्रों के मुताबिक, यह घर पंचकुला के सेक्टर 6 में स्थित है। आयुष्मान और ताहिरा ने हाउस नंबर 21 की अपने नाम पर रजिस्ट्री कराई है। इस घर की कीमत तकरीबन 9 करोड़ रु. है।
आयुष्मान ने घर खरीदने की पुष्टि एक न्यूज एजेंसी से करते हुए कहा, ‘खुरानाज को अब नया फैमिली होम मिल गया है। पूरे परिवार ने इस घर को खरीदने का फैसला लिया ताकि सभी एक जगह पर साथ रह सकें। हम इस नए पते पर कई सारी नई यादें बनाएंगे और संजोएंगे।’
एक महीने से चंडीगढ़ में हैं आयुष्मान: लॉकडाउन खुलने के बाद आयुष्मान और अपारशक्ति अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ चले गए थे जहां उनके पेरेंट्स रहते हैं। यहां आयुष्मान ने परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा एक विज्ञापन की शूटिंग भी की।
इस बारे में आयुष्मान ने कहा, ‘लॉकडाउन के बाद मैंने पहली बार सेट पर कदम रखा और मैंने देखा कि लोगों ने जीने के इस नए ढंग के लिए खुद को किस तरह तैयार किया है। मेरे मन में किसी तरह की घबराहट नहीं थी और चंडीगढ़ में हमारी शूटिंग बेहद शानदार रही।’
आयुष्मान ने आगे कहा, ‘इतने महीनों बाद सेट पर वापस आने और फिर से शूटिंग करने का अनुभव बेहद शानदार था। पिछले दिनों हम सभी अपने-अपने घरों में थे और हम सब अपने-अपने काम पर वापस लौटने का इंतज़ार कर रहे थे। हालात को पूरी तरह सामान्य होने में थोड़ा वक्तलगेगा, और इस दौरान सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियों के साथ हम सभी को अपने-अपने काम के लिए घरों से बाहर निकलना होगा।’