आर्चर ने पहले ओवर में 2 बोल्ड किए:यानसन से रियान का कैच छूटा; जुरेल ने वधेरा का डाइविंग कैच लपका

IPL-18 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रन से हरा दिया। मुल्लांपुर में ओपनर यशस्वी जायसवाल के 67 रन की बदौलत RR ने 206 रन का टारगेट दिया। जवाब में नेहल वधेरा के 62 रन के बावजूद टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। शनिवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। मार्को यानसन से रियान पराग का कैच छूटा। मुल्लांपुर में हाईएस्ट टोटल बना। जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में 2 बोल्ड किए। ध्रुव जुरेल ने वधेरा का डाइविंग कैच लपका। संजू सैमसन राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने। पढ़िए RR Vs PBKS मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. सिंगर जैसमीन सैंडलस ने परफॉर्म किया अमेरिकन सिंगर जैसमीन सैंडलस ने मैच से पहले मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में परफॉर्म किया। 2. चहल ने हेटमायर का कैच छोड़ा
17वें की आखिरी बॉल पर शिमरोन हेटमायर को जीवनदान मिला। लॉकी फर्ग्युसन के ओवर में हेटमायर ने फाइन लेग पर बड़ा शॉट खेला। यहां बाउंड्री पर खड़े युजवेंद्र चहल ने छलांग लगाकर कैच करने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ के बीच में से निकल गई। हेटमायर इस समय 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 3. यानसन से छूटा रियान पराग का कैच 18वें ओवर की चौथी बॉल पर रियान पराग को जीवनदान मिला। रियान स्लोअर बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई थी। अपनी ही बॉलिंग पर यानसन ने कैथ करने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर ग्राउंड पर गिर गई। रि 4. आर्चर ने पहले ओवर में 2 बोल्ड किए पंजाब किंग्स ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्या को गुड लेंथ बॉल पर बोल्ड किया। आर्चर ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी बोल्ड किया। ओवर से 11 रन बने। 5. नेहाल वधेरा को जीवनदान, जुरेल से कैच छूटा 5वें ओवर में नेहल वधेरा को जीवनदान मिला। मथीश तीक्षणा के ओवर की चौथी बॉल पर ध्रुव जुरेल से कैच ड्रॉप हो गया। नेहल ने स्लोअर बॉल पर लेग की ओर खेला था। जुरेल और पराग कैच लेने के लिए आगे आए, लेकिन कन्फ्यूजन में कैच नहीं कर सके। 6. जुरेल का डाइविंग कैच 16वें ओवर की पहली बॉल पर नेहल वधेरा (62 रन) को वनिंदु हसरंगा ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। यहां नेहल ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला था। मिडविकेट पर खड़े ध्रुव जुरेल ने आगे की तरफ भागकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया। फैक्ट्स: