आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी राहा की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है, जिनमें उनका चेहरा दिखाई दे रहा था। हालांकि, आलिया ने ऐसा क्यों किया है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शायद उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया हो। दरअसल, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम से केवल वही तस्वीरें डिलीट की हैं, जिनमें उनकी बेटी राहा का चेहरा दिखाई दे रहा था। नए साल के दिन के फोटो एलबम में राहा की एक तस्वीर है, लेकिन उसमें उसका चेहरा नहीं दिख रहा है। यूजर्स ने किया आलिया को सपोर्ट सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं यहां उनका 100 फीसदी सपोर्ट करता हूं। एक पेरेंट्स के तौर पर सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाना चाहिए।’, दूसरे ने लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा और सही फैसला है। मुझे उम्मीद है कि पैप्स इसे समझेंगे और परेशान नहीं करेंगे।’, इसके अलावा, कई लोगों ने इस कदम की आलोचना भी की है। राहा की तस्वीरें मत लीजिए – नीतू कपूर नीतू कपूर हाल ही में करीना कपूर के छोटे बेटे जेह के जन्मदिन पर पोटी राहा के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से राहा की तस्वीरें न क्लिक करने की अपील की थी। इसके अलावा, करीना कपूर ने भी पैप्स से बच्चों की तस्वीरें न लेने की गुजारिश की थी। हालांकि, कपूर खानदान पहले अपने बच्चों को मीडिया से रूबरू होने में कोई बंदिश नहीं लगाता था। लाइमलाइट में रहती हैं राहा आलिया भट्ट की बेटी राहा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। जब भी राहा की कोई तस्वीर सामने आती है, वह इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। फैंस भी क्यूट सी नीली आंखों वाली राहा का एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।