दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को एक विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम स्टेडियम में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की फिफ्टी की बदौलत LSG ने 210 का टारगेट दिया। जवाब में आशुतोष शर्मा के शानदार 66 रन के दम पर DC ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। विपराज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन बनाए। सोमवार को मैच में शानदार लम्हे गुजरे। समीर रिजवी से निकोलस पूरन का कैच छूटा। अक्षर पटेल ने शार्दूल ठाकुर को रन आउट किया। विपराज ने एक हाथ से सिक्स लगाया। ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग छोड़ी। आशुतोष ने सिक्स लगाकर मैच जिताया। पढ़िए LSG Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्सफैक्ट्स… 1. नीति मोहन और सिद्धार्थ महादेवन ने परफॉर्म किया मैच से पहले बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने परफॉर्म किया। नीति को 2013 में ‘इश्क वाला लव’ गाने के लिए IIFA अवॉर्ड मिला था। उनके बाद स्टेज पर फेमस सिंगर शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ महादेवन ने परफॉर्म किया। 2. समीर से पूरन का कैच छूटा 7वें ओवर में निकोलस पूरन का आसान-सा कैच समीर रिजवी ने छोड़ा। ओवर की पांचवीं बॉल विपराज निगम ने शॉर्ट लेंथ की फेंकी। पूरन ने शॉट खेला, बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट पर खड़े समीर रिजवी के पास गई। यहां उन्होंने कैच ड्रॉप किया। इस ओवर में कुल 4 छक्के लगे। 3. पूरन ने स्टब्स पर लगातार 4 छक्के लगाए 13वें ओवर में निकोलस पूरन ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपना पहला ओवर डाल रहे ट्रिस्टन स्टब्स के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। स्टब्स के इस ओवर से 28 रन आए। 4. अक्षर ने शार्दूल को रन आउट किया 17वें ओवर में शार्दूल ठाकुर रन आउट हो गए। कुलदीप के ओवर की चौथी बॉल को शार्दूल ने कवर की तरफ खेला। यहां खड़े अक्षर पटेल ने तेजी से विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के पास थ्रो किया। शार्दुल रन लेने के दौड़े लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े डेविड मिलर ने मन किया और वे रन आउट हो गए। 5. शार्दूल को पहले ओवर में 2 विकेट दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। लखनऊ सुपरजायंट्स को शार्दूल ठाकुर ने सफलता दिलाई। उन्होंने तीसरी बॉल पर जैक फ्रेजर मैगर्क को कैच कराया। मैगर्क 1 रन बनाकर लॉन्ग ऑफ पोजिशन पर आयुष बडोनी के हाथों कैच हुए। शार्दूल ने फिर पांचवीं बॉल पर अभिषेक पोरेल को भी कैच कराया, पोरेल खाता भी नहीं खोल सके। 6. स्टब्स के लगातार दो छक्के के बाद सिद्धार्थ ने बोल्ड किया 13वें ओवर में दिल्ली ने छठा विकेट गंवाया। इस ओवर की पहली दो बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स ने एम सिद्धार्थ को लगातार दो छक्के मारे। अगली ही बॉल पर सिद्धार्थ ने स्टब्स को बोल्ड कर दिया। 7. विपराज ने एक हाथ से सिक्स लगाया विपराज निगम ने लखनऊ के कप्तान पंत के सामने उन्हीं के स्टाइल का सिक्स लगाया। 15वां ओवर डाल रहे शाहबाज अहमद की चौथी बॉल पर निगम ने सामने की तरफ शॉट खेला। यहां शॉट खेलते समय उनका बैट से एक हाथ छूट गया। 8. पंत ने आशुतोष को कैच छोड़ा ऋषभ पंत ने शाहबाज अहमद के ओवर की आखिरी बॉल पर कैच छोड़ा। 14वें ओवर में शाहबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। यहां आशुतोष शर्मा कट शॉट खेलने गए, बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच छोड़ दिया। आशुतोष इस समय 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
9. ऋषभ ने स्टंपिंग छोड़ी 20वें ओवर की पहली बॉल पर ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग छोड़ दी। यहां शाहबाज अहमद ने सामने की तरफ बॉल डाली। मोहित शर्मा ने फ्लिक शॉट खेला और आगे निकल गए बॉल उनके पैड से डिफ्लेक्ट होकर विकेटकीपर पंत के पास पहुंची और उन्होंने स्टंपिंग मिस कर दी। 10. आशुतोष ने सिक्स मारकर मैच जिताया 20वें ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। मोहित शर्मा ने दूसरी बॉल पर सिंगल लेकर आशुतोष शर्मा को स्ट्राइक दी। अगली ही बॉल पर आशुतोष ने सामने की तरफ छक्का लगाकर मैच जिता दिया। 11. आशुतोष ने प्लेयर ऑफ द मैच शिखर धवन डेडिकेट किया प्लेयर ऑफ द मैच रहे आशुतोष शर्मा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपना अवॉर्ड शिखर धवन को डेडिकेट किया। शिखर आशुतोष को मेंटर हैं। फैक्ट्स…
9. ऋषभ ने स्टंपिंग छोड़ी 20वें ओवर की पहली बॉल पर ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग छोड़ दी। यहां शाहबाज अहमद ने सामने की तरफ बॉल डाली। मोहित शर्मा ने फ्लिक शॉट खेला और आगे निकल गए बॉल उनके पैड से डिफ्लेक्ट होकर विकेटकीपर पंत के पास पहुंची और उन्होंने स्टंपिंग मिस कर दी। 10. आशुतोष ने सिक्स मारकर मैच जिताया 20वें ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। मोहित शर्मा ने दूसरी बॉल पर सिंगल लेकर आशुतोष शर्मा को स्ट्राइक दी। अगली ही बॉल पर आशुतोष ने सामने की तरफ छक्का लगाकर मैच जिता दिया। 11. आशुतोष ने प्लेयर ऑफ द मैच शिखर धवन डेडिकेट किया प्लेयर ऑफ द मैच रहे आशुतोष शर्मा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपना अवॉर्ड शिखर धवन को डेडिकेट किया। शिखर आशुतोष को मेंटर हैं। फैक्ट्स…