इंग्लिश पेसर मार्क वुड ने घुटने की सर्जरी कराई:4 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड अगले 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई है। 35 साल के वुड 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को मार्क वुड की चोट पर अपडेट दिया है। इसके अनुसार वे इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे। वुड ने अपनी चोट पर कहा- पिछले साल की शुरुआत से सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड की ओर से खेलने के बाद इतने लंबे समय के लिए मैदान से बाहर रहने से मैं निराश हूं। लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। क्योंकि मैं घुटने की चोट से ठीक हो गया हूं। चैंपियंस ट्रॉफी के 2 मैच ही खेल सके
मार्क वुड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मैच ही खेल सके थे। उन्होंने एक विकेट हासिल किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट किया था। उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता था। इंग्लैंड एक मैच भी नहीं जीत सका
चैंपियन की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लीग राउंड से बाहर हो गई थी। टीम ने ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से 3 मैच खेले और तीनों की मुकाबले हार गई। ———————————- क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न के दोस्त कोकीन मामले में दोषी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल कोकीन सौदे के मामले में दोषी पाए गए हैं। 54 साल के मैकगिल को अप्रैल 2021 में एक किलो कोकीन बेचने के मामले में आरोपी बनाया गया था। इसकी कीमत 3.30 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 1.80 करोड़ रुपए) थी। पढ़ें पूरी खबर