इंग्लैंड के सिबली ने गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल किया, वह पहले खिलाड़ी बने जिसने यह नियम तोड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन खेल को कुछ देर के लिए रोका गया। अंपायर्स ने बॉल को सैनिटाइज किया। इसके बाद खेल फिर से शुरू हुआ। दरअसल, वेस्टइंडीज की बैटिंग के दौरान इंग्लैंड के फील्डरडॉम सिबली ने गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंनेअंपायर को बताया कि यह उन्होंने गलती से किया है।

इसके बाद अंपायर ने गेंद को केमिकल से डिसइंफेक्ट किया। बता दें कि नए नियम के तहत गेंदबाजी टीम को ऐसा करने पर दो बार चेतावनी दी जाएगी और अगर इसके बाद भी गेंदबाज थूक का इस्तेमाल करता है, तो सजा के तौर पर गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह रन बल्लेबाजी कर रही टीम के स्कोर में जुड़ जाएंगे।

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए

इससे पहले वेस्टइंडीज की पूरी टीम चौथे दिन पहली पारी में 287 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने परस्टोक्स (16) और कप्तान जो रूट (8) रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 219 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 8 विकेट बाकी हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिनबारिश में धुला

तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। अंपायर्स ने शेड्यूल टाइम से तीन घंटे पहले ही तीसरे दिन का खेल रद्द कर किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


इंग्लैंड के फील्डर सिबली ने अंपायर्स को बताया कि उन्होंने गलती से बॉल पर थूक लगाया है। इसके बाद अंपायर ने गेंद को सैनिटाइज किया।