इंजीनियरिंग सर्विस और जीयो- साइंटिस्ट मेन परीक्षा की तारीख जारी, 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित होगी परीक्षा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा और जीयो- साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। संशोधित अनुसूची के मुताबिक, UPSC इंजीनियरिंग सेवा की मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जबकि संयुक्त भू-वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा 17 और 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित होगी।

कोरोना के कारण स्थगित हुई परीक्षा

इससे पहले UPSC ने भू-वैज्ञानिक की मुख्य परीक्षा 27 जून को निर्धारित की थी। वहीं, इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा 28 जून को आयोजित की जानी थी। लेकिन, कोविड -19 महामारी के कारण इन परीक्षाओं को 8 अगस्त और 9 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद UPSC ने 2 जुलाई को जानकारी दी कि दोनों परीक्षाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

कल से शुरू होगी पर्सनल टेस्ट

05 जून को UPSC की तरफ से जारी संशोधित कैलेंडर 2020 के मुताबिक, कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2020 के लिए 22 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और इसकी परीक्षा 22 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके अलावा, एनडीए, एनए की परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस बार, एनडीए, एनए (I) और (II) दोनों परीक्षाओं के लिए एक कॉमन एग्जाम आयोजित किया जाएगा। साथ ही, बचे उम्मीदवारों के लिए UPSC सिविल सेवा 2019 के लिए पर्सनल टेस्ट कल यानी 20 जुलाई से फिर शुरू होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


UPSC sarkari naukri| UPSC latest updates; UPSC Engineering service and geo-Scientist main exam date released, exam will be held on October 17 and 18