गत शनिवार होटल से इंजीनियर का अपहरण कर मारपीट करने, अश्लील वीडियो बनाने व दो लाख की फिरौती मांगने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को कबूल कर लिया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है कि अपहरण करने के पीछे क्या वजह रही।
गत रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सेक्टर-50 पुलिस को सूचना मिली कि अनिल नामक युवक का अपहरण हो गया है। मौके पर पीड़ित अनिल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि वह गढ़ी हरसरू गांव में रहता है व एक प्राइवेट कम्पनी में सीनियर इंजीनियर है। गत शनिवार को एक लड़की जिसको वह पहले से जानता है, ने उसे फोन करके आशियाना पेराडाइज होटल में बुलाया तो यह वहां पर चला गया। ये दोनों 2-3 घंटे रुकने के बाद सुबह करीब 11 बजे होटल से वापस जाने लगे तो गेट के बाहर दो युवक, जिनमें एक का नाम साहिल था,जिसे लड़की अपना दोस्त बता रही थी और दूसरे को वह नहीं जानता। दोनों युवकों ने इसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए और इसकी बैलिनो कार वहीं छोड़ दी। बदमाशों ने लड़की को उसके घर गांव में छोड़ दिया।
इसके बाद दोनों युवक अनिल को बस अड्डा पर किसी होटल में ले गए और रात भर होटल में बंधक बनाकर रखा। पीड़ित के अनुनसार दोनों ने रात भर उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े उतारकर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया व दो लाख रुपए की फिरौती मांगी। अगले दिन दोनों आरोपी उसे मारने के लिए सोहना रोड पर ले जा रहे थे। जैसे ही वाटिका चौक सिग्नल पर गाड़ी की स्पीड कम हुई तो वह गाड़ी की खिड़की खोलकर कूद गया। इसकी गाड़ी की पिछली सीट की जेब में 40 हजार रुपए व बैग में एजुकेशन सर्टिफिकेट व गाड़ी के कागजात रखे थे, जिसे लेकर आरोपी भाग गए।