इंटेलीजेंट डाटा ही डिजिटल पूंजी है; एआई तैयार करेगा भारत का भविष्य : मुकेश अंबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर मेगा वर्चुअल शिखर सम्मेलन RAISE 2020 का उद्घाटन किया है। यह वर्चुअल शिखर सम्मेलन 5-9 अक्टूबर, 2020 तक होगा। सरकार द्वारा ‘रिस्पांसिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सोशल एंपावरमेंट’ या RAISE 2020 का आयोजन उद्योग और शिक्षा के साथ साझेदारी में किया गया है। इसका लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन करना होगा।

इंटेलीजेंट डाटा ही डिजिटल पूंजी है

इस शिखर सम्मेलन को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी ने संबोधित किया। इस मौके पर बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि एआई के जरिए भारत का सुनहरा भविष्य तैयार हो रहा है। एआई ने कोविड -19 महामारी से उत्पन्न कठिनाइयों पर काबू पाने की उम्मीद जगाई है। अंबानी ने कहा कि भारत के कोने-कोने में 5 जी के साथ भारत अपने नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि देश के सबसे दूर के कोने पर इंटरनेट का प्रसार किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Intelligent data is digital capital; India’s future now AI ready: Mukesh Ambani